शराब नीति घोटाला- जेल में बंद के कविता को सीबीआई ने किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में प्रवर्तन निदेशालय द्वारा गिरफ्तार करके जेल भेजी गई तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री की बेटी के कविता को सीबीआई द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में है।
बृहस्पतिवार को सीबीआई द्वारा राजधानी दिल्ली के शराब नीति घोटाला से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए जेल में बंद चल रही तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री केसीआर की बेटी एवं बीआरएस नेता के कविता को सीबीआई ने गिरफ्तार कर लिया है। के कविता फिलहाल न्यायिक हिरासत में है। शनिवार को सीबीआई द्वारा जेल पहुंचकर के कविता से मुलाकात की गई थी।प्रवर्तन निदेशालय द्वारा के कविता को दिल्ली शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग के मामले में पिछले महीने की 15 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।
राजधानी दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 9 अप्रैल को के कविता की हिरासत की अवधि को 23 अप्रैल तक के लिए बढ़ा दिया था। सीबीआई ने आज के कविता को जेल से गिरफ्तार किया है। अब कोर्ट पहुंच कर सीबीआई के कविता की 24 घंटे की रिमांड की डिमांड करेगी। सीबीआई ने प्रीवेंशन आफ करप्शन तथा 120 बी साजिश के तहत आबकारी घोटाले की एफआईआर दर्ज कर रखी थी।