चुनावी मोड में आई कांग्रेस ने बदल दिए कई राज्यों के प्रभारी

नई दिल्ली। वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और राजस्थान एवं छत्तीसगढ में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इलेक्शन मोड में आई कांग्रेस ने संगठन में बड़ा फेरबदल करते हुए ताबड़तोड़ 3 राज्यों के प्रभारी एक ही झटके में बदल दिए हैं। कांग्रेस में हुए इस फेरबदल से कहीं खुशी कहीं गम का माहौल पसर गया है।
मंगलवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी ने चुनावी मोड में आते हुए संगठन के भीतर बड़ा फेरबदल करते हुए 3 राज्यों के प्रभारियों को बदल दिया है। राजस्थान, हरियाणा और छत्तीसगढ़ में किए गए फेरबदल के अंतर्गत नए प्रभारियों की नियुक्ति की गई है।
संगठन की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक पंजाब के पूर्व मंत्री सुखजिंदर सिंह रंधावा के हाथों में राजस्थान के प्रभारी पद की कमान सौंपी गई है। हरियाणा की कांग्रेस नेता कुमारी शेलजा को अब छत्तीसगढ़ का प्रभारी बनाया गया है। शक्ति सिंह गोहिल राजधानी दिल्ली के अलावा हरियाणा के प्रभारी के कार्यभार को भी संभालेंगे।
नई नियुक्तियों को लेकर अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से बाकायदा परिपत्र जारी किया गया है । उल्लेखनीय कि छत्तीसगढ़ के प्रभारी का पद संभालने वाली कांग्रेस नेता कुमारी शैलजा ने पूनिया और रंधावा ने अजय माकन तथा गोहिल ने विवेक बंसल का स्थान लिया है। माना जा रहा है कि छत्तीसगढ़ और राजस्थान में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस द्वारा यह बदलाव किए गए हैं।