एनकाउंटर का खौफ-हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे गैंगस्टर-अपराधों से तौबा

एनकाउंटर का खौफ-हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे गैंगस्टर-अपराधों से तौबा

शामली। योगी आदित्यनाथ सरकार की कार्रवाई का डर अपराधियों में इस कदर बैठ गया है कि बड़े बड़े माफिया अब हाथ उठाकर आत्मसमर्पण करते हुए अपराध से तौबा करने लगे हैं। महीनों से वांछित चल रहे गैंगस्टर भी कोतवाली पहुंचकर पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर रहे हैं। आधा दर्जन गैंगस्टर ने एनकाउंटर की कार्रवाई से बचने के लिए हाथ उठाकर पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया है। पुलिस ने आत्मसमर्पण करने वाले सभी गैंगस्टर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है।

जनपद की कैराना कोतवाली में गैंगस्टर मामले में वांछित चल रहे छह आरोपी जान की गुहार लगाते हुए कोतवाली पहुंच गए। हाथ उठाकर कोतवाली पहुंचे गैंगस्टरों ने प्रभारी निरीक्षक प्रेमवीर सिंह राणा के समक्ष आत्मसमर्पण किया और भविष्य में अपराध न करने की कसम खाई। गैंगस्टर की कार्रवाई से बचने के लिए कोतवाली पहुंचे गैंगस्टरों के नाम नौशाद, हाशिम, फुरकान, इनाम, तहसीन उर्फ राजा व फरमान निवासीगण ग्राम रामडा़ थाना कोतवाली कैराना बताए गए हैं। कोतवाली प्रभारी प्रेमवीर सिंह राणा ने बताया है कि आत्मसमर्पण करने वाले अभियुक्तों के खिलाफ कोतवाली पर बलवा, हत्या का प्रयास एवं चोरी आदि के पूर्व में अनेक अभियोग पंजीकृत हैं। आरोपियों की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए उनके विरूद्ध गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी।

गौरतलब है कि वर्ष 2021 के फरवरी माह में कैराना कोतवाली में विधायक नाहिद हसन व उनकी मां पूर्व सांसद तबस्सुम हसन समेत 40 लोगों के विरुद्ध गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। इसी मामले में आत्मसमर्पण करने वाले आरोपी भी वांछित चल रहे थे। इस मामले में अब तक 22 अभियुक्त पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण कर जेल जा चुके हैं। जबकि कुल 25 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि मामले में वांछित अन्य अभियुक्तों को भी शीघ्र ही गिरफ्तार करते हुए जेल भेजा जाएगा।

epmty
epmty
Top