गन्ना मंत्री सुरेश राणा का जनपद शामली में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

गन्ना मंत्री सुरेश राणा का जनपद शामली में तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम

शामली गन्ना मंत्री एवं चीनी मिल प्रभारी सुरेश राणा द्वारा जनपद शामली में अपने तीन दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 28-12-2019 को 3:00 बजे शामली में आगमन दिल्ली रोड स्थित सिटी ग्रीन्स में आयोजित दीनदयाल अंत्योदय योजना उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वावधान में प्रेरणा- दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे।


उसके उपरांत 4:00 बजे आगमन ग्राम जमालपुर जनपद शामली में भूरा से जमालपुर तक (पी.एम.जे.एस.वाई) रोड का लोकार्पण करेंगे् स्थान ग्राम पा॑वटी कला जनपद शामली व उसके उपरांत 6:00 बजे आगमन ग्राम देवीपुरा जनपद शामली में सी०सी० रोड का लोकार्पण एवं जनसंपर्क करेंगे।


दिनांक 29-12- 2019 को प्रातः 9:00 बजे जनता दर्शन कार्यक्रम भाजपा कैंप कार्यालय थाना भवन शामली में उसके उपरांत 1:00 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय शामली में कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे व उसके उपरांत 3:00 बजे ग्राम पुरमाफी जनपद शामली में जनसंपर्क करेंगे तथा 3:30 बजे ग्राम नोनागली जनपद शामली में जनसंपर्क करेंगे। व उसके बाद 4:10 बजे आगमन ग्राम चोन्दाहेड़ी जनपद शामली में सी०सी० रोड का लोकार्पण एवं जनसंपर्क करेंगे।


दिनांक 30-12 2019 को प्रातः 10:00 बजे कच्चीगढ़ी (गढ़ी अब्दुल्ला जनपद शामली) में सी०सी० रोड का लोकार्पण एवं जनसंपर्क करेंगे।व उसके उपरांत 11:00 बजे आगमन ग्राम फूसगढ़ शामली में सी०सी० रोड का लोकार्पण एवं जनसंपर्क करेंगे।

Next Story
epmty
epmty
Top