एसपी ने ब्रीफिंग कर क्लस्टर मोबाइल प्रभारियों को कराया कर्तव्यबोध

एसपी ने ब्रीफिंग कर क्लस्टर मोबाइल प्रभारियों को कराया कर्तव्यबोध

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव ने बृहस्पतिवार को आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के दृष्टिगत जनपद में शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराए जाने के लिए किए गए पुलिस प्रबंध के क्रम में क्लस्टर प्रभारियों की एमएस फॉर्म में ब्रीफिंग कर उन्हें कर्तव्यबोध कराया।

बृहस्पतिवार को हुई एसपी की इस ब्रीफिंग में उनके अलावा अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी नगर शामली मौजूद रहे। बैठक में मौजूद सभी प्रभारियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा उनके मतदान वाले दिन कर्तव्यों के बारे में बताया गया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न हो, इसके लिए जरूरी है कि पुलिस निष्पक्ष रुप से अपने कर्तव्यों को निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि मतदान वाले दिन अथवा इससे पूर्व संध्या पर किसी भी व्यक्ति का आथित्य स्वीकार न करें। निरंतर भ्रमणशील रहे और शांति व्यवस्था बनाए रखना सुनिश्चित करें। मतदान के दौरान कहीं पर भी किसी पोलिंग एजेंट अथवा प्रत्याशी से पुलिसकर्मियों का संपर्क नहीं होना है। साथ ही उन्हें ध्यान रखना है कि मतदान केंद्र के 100 मीटर की परिधि में कोई भी वाहन प्रवेश न कर सके । उन्होंने बताया कि सभी पुलिसकर्मी मतदान समाप्ति उपरांत पोलिंग पार्टियों की स्ट्रांग रूम में सकुशल वापसी सुनिश्चित कराएंगे। उन्होंने इस बात पर प्रसन्नता व्यक्त की कि क्लस्टर प्रभारियों को 1 दिन पूर्व ही उनके क्लस्टर क्षेत्र के संबंध में कुछ वांछित सूचनाएं दिए जाने के लिए कहा गया था। अधिकांश प्रभारियों द्वारा भ्रमण कर सूचनाएं संकलित की। उन्होंने आशा जताई है कि एकत्र सूचनाएं मतदान वाले दिन क्लस्टर प्रभारियों के लिए काफी महत्वपूर्ण सिद्ध होंगी। बैठक के अंत में पुलिस अधीक्षक द्वारा उम्मीद जताई गई कि किए गए प्रयासों से जनपद पुलिस शांतिपूर्ण चुनाव कराने में सफल रहेगी।



Next Story
epmty
epmty
Top