वोट मांगने गए BJP नेता के सामने लहराए RLD के झंडे-लगाये नारे

वोट मांगने गए BJP नेता के सामने लहराए RLD के झंडे-लगाये नारे
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

शामली। उत्तर प्रदेश में 18 वीं विधानसभा के गठन के लिए हो रहे चुनाव में उम्मीदवार बनाए गए प्रत्याशी और उनके समर्थक मतदाताओं से जन संपर्क करने के लिए निकल पड़े हैं। शामली जनपद के गांव में वोट मांगने गए भाजपा नेताओं को उस समय फजीहत झेलनी पड़ गई जब उनके सामने ही कुछ युवाओं ने आरएलडी का झंडा लहराते हुए अपनी पार्टी के जिंदाबाद के नारे लगाए। इस दौरान भाजपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने मौके से चुपचाप निकलना ही बेहतर समझा। अचानक से हुए इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

बुधवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसे शामली विधानसभा सीट के गांव कुडाना का होना बताया जा रहा है। वायरल हो रहे वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि शामली विधानसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी एवं मौजूदा विधायक तेजेन्द्र निर्वाल अपने समर्थकों के साथ चुनाव के अन्तर्गत जनसम्पर्क करने शामली विधानसभा के गांव कुडाना में पहुंचते है, जिन्हें देखते ही गांव की गली में एक बुग्गी के पास खडे तकरीबन आधा दर्जन से ज्यादा युवा राष्ट्रीय लोकदल का झन्डा लहराते हुए उनके सामने ही जमकर नारेबाजी करते है और अपना विरोध प्रकट करते है। युवाओं के विरोध को भांपते हुए शामली विधानसभा बीजेपी सीट से बीजेपी उम्मीदवार तेजेन्द्र निर्वाल युवाओं के सामने हाथ जोडते हुए आगे निकल जाते है। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव का माहौल है जिसके चलते बीजेपी प्रत्याशी के समक्ष गांव में आरएलडी समर्थक युवाओं द्वारा किए गए विरोध का वायरल वीडियो ने जनपद में राजनीतिक सरगर्मियां तेज हो चली है।



epmty
epmty
Top