झपट्टामार मोबाइल लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

झपट्टामार मोबाइल लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे

शामली। कांधला पुलिस ने झपट्टामार कर नागरिकों के मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो शातिर सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से लूटे हुए मोबाइल, चोरी की बाईक व अवैध असलहा बरामद किया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशानुसार चोरी व लूट की घटनाओं का अनावरण करते हुए पुलिस अपराधियों को अरेस्ट कर रही हे। इसी कड़ी में आज कांधला पुलिस दिल्ली बस स्टैंड पर चैकिंग कर रही थी। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान मोबाइल लूटने वाले गिरोह के दो सदस्यों को गोल्ड पब्लिक स्कूल के पास से अरेस्ट कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि वे ऐसे लोगों की तलाश में रहते थे, जो अकेले हों और फोन पर बात कर रहे हैं। ऐसे लोगों का वे पीछा करते थे और मौका मिलते ही मोबाइल लूटकर भाग जाते थे। उन्होंने बताया कि बरामद बाईक उन्होंने पानीपत से चोरी की थी। दो दिन पूर्व एक महिला से उन्होंने कांधला बस स्टैंड पर मोबाइल झपटा था। वहीं कांधला बाईपास से भी उन्होंने एक व्यक्ति से मोबाइल झपट्टा मारकर लूट लिया था।

पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम परवेज पुत्र जमील निवासी ग्राम आल्दी थाना कांधला जनपद शामली व सादाब पुत्र नौशाद निवासी मोहल्ला दरबार खुर्द थाना कैराना जनपद शामली बताये। आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने उनके पास से चोरी की बाईक, लूटे हुए दो मोबाइल, एक तमंचा, कारतूस, चाकू बरामद किया है। आरोपियों को अरेस्ट करने वाली पुलिस ने एसआई अरविन्द कुमार, हैड कांस्टेबिल अजीत मलिक, कांस्टेबिल ललित कुमार, मुस्तकीम आदि मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top