छोटे भाई की हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

छोटे भाई की हत्या के प्रयास का आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ा

शामली। पारिवारिक विवाद के चलते आपस में हुई तू-तू मैं-मैं के बाद छोटे भाई की गोली मारकर हत्या करने के प्रयास के आरोपी बड़े भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से वारदात में इस्तेमाल किया गया तमंचा और कारतूस बरामद कर जेल भेज दिया है।

जनपद के थाना गढ़ीपुख्ता क्षेत्र के गांव ताना में पारिवारिक विवाद के चलते बीती 16 जनवरी को प्रियम खैवाल को उसके बड़े भाई अंकुर खैवाल ने तमंचे से गोली मारकर घायल कर दिया था। कमर पर तमंचे से लगी गोली से घायल हुए प्रियंक खैवाल को परिवारजनों द्वारा अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था। घटना के संबंध में पीड़ित पिता द्वारा थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।



पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार जनपद वांछित व वारंटी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक शामली के निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी थानाभवन के पर्यवेक्षण में थाना गढ़ीपुख्ता पुलिस ने ग्राम ताना में दबिश की कार्रवाई करते हुए आरोपी अंकुर खैवाल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त 315 बोर का तमंचा व खोखा कारतूस बरामद किया। पुलिस ने लिखा पढ़ी कर आरोपी को जेल भेज दिया है। आरोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक लविक त्यागी, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार तथा कांस्टेबल प्रवीन कुमार व मनोज कुमार शामिल रहे।

epmty
epmty
Top