पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार

पत्रकार को जान से मारने की धमकी देने वाला हुआ गिरफ्तार

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में जनपद की साइबर सेल एवं थाना कोतवाली शामली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही द्वारा मोबाइल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इण्टरनेशनल नम्बर जनरेट कर वीओआईपी कॉल कर जान से मारने की धमकी देने वाला शातिर साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 17 दिसम्बर 2021 को दीपक वर्मा (ब्यूरो चीफ पंजाब केसरी व दैनिक भास्कर) पुत्र प्रमोद वर्मा निवासी मौहल्ला काका नगर थाना कोतवाली शामली जनपद शामली द्वारा किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनके तीनों मोबाइल नम्बर पर करीब 80 अलग-अलग इन्टरनेशल मोबाइल नम्बर से सैकडों बार कॉल कर, उनसे पैसों की डिमांड करने तथा डिमांड पूरी न होने पर जान से मारने की धमकी देने के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव द्वारा तत्परता से संज्ञान लेते हुए प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्र के आधार पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली शामली को सुंसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने व व प्रभारी साइबर सेल जनपद शामली को वीओआईपी कॉल के जनरेटर के सम्बन्ध में जानकारी कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशों के क्रम में साइबर सेल के द्वारा सभी टेलीकॉम कम्पनियों से इण्टरनेशनल नम्बरों की आईएलडीटीजी डिटेल्स प्राप्त करने के बाद इण्टरनेशनल वीओआईपी कैरियर कम्पनियों/वीओआईपी कॉल प्रोवाइडर कम्पनियों से पत्राचार कर धमकी देने वाले साइबर अपराधी की पहचान करते हुये गिरफ्तारी की गई। घटना में प्रयुक्त मोबाइल फोन की बरामदगी की गई है। जॉच के दौरान यह भी तथ्य प्रकाश में आया कि उक्त कॉल को एसआईपी एप्लीकेशन के माध्यम से की गयी है। पुलिस ने उसके पास से एक एमआई रेडमी 6ए मोबाइल व दो सिमकार्ड़ बरामद किये हैं। आरोपी का नाम बशारत पुत्र मोहम्मद इनाम निवासी नौ कुआं रोड घेर बुखारी थाना कोतवाली शामली जनपद शामली है। पुलिस ने गिरफ्तारी के संबंध में थाना कोतवाली शामली पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में साइबर सेल प्रभारी कर्मवीर सिंह, वरिष्ठ उपनिरीक्षक प्रमोद कुमार, कांस्टेबल अर्चित कुमार, विकास चौधरी, राहुल, ज्योतिप्रकाश शामिल रहे।



epmty
epmty
Top