ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने को एमएलए ने दिये 51 लाख

ऑक्सीजन की किल्लत दूर करने को एमएलए ने दिये 51 लाख

शामली। शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कोरोना संक्रमण की महामारी के बीच उत्पन्न हुई ऑक्सीजन की किल्लत को दूर करने के लिए अपनी विधायक निधि से 51 लाख रुपए दिए जाने की घोषणा की है।

शुक्रवार को जिला अधिकारी जसजीत कौर को भेजे गए पत्र में शामली विधायक तेजेंद्र निर्वाल ने कहा है कि वैश्विक महामारी के रूप में आई कोविड-19 की बीमारी की दूसरी लहर में कोरोना संक्रमित मरीजों को ऑक्सीजन के अभाव में अपनी जान गंवानी पड़ रही है। कोरोना संक्रमित मरीजों को दवाइयों के साथ-साथ ऑक्सीजन की भी अत्यधिक जरूरत है। इसलिए जनहित में जनपद शामली में ऑक्सीजन की आपूर्ति करवाना अति आवश्यक है। ताकि किसी भी कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज की ऑक्सीजन अथवा दवाइयों के अभाव में मौत ना हो सके। शामली विधायक ने जनपद में ऑक्सीजन की कमी दूर करने के लिए अपनी विधायक निधि से 51 लाख रूपये की धनराशि यथाशीघ्र आवंटित करने की जिलाधिकारी से अपील की है। ताकि चालीस लाख रूपये की लागत से शामली विधानसभा क्षेत्र में ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा सके और 11 लाख रुपए की धनराशि से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जा सके। जिससे कि जनपद में ऑक्सीजन की कमी दूर हो सके।

epmty
epmty
Top