चुनावी चर्चा के विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे- आठ गिरफ्तार

चुनावी चर्चा के विवाद में दो पक्षों के बीच चले लाठी डंडे- आठ गिरफ्तार

शामली। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का मतदान संपन्न होने के बावजूद भी गांव में झगड़े बंद नहीं हुए हैं। मतदान के बाद प्रत्याशियों को वोट देने और ना देने की बाबत हो रही चर्चा के बाद दो पक्षों में हुए विवाद में लाठी-डंडे चले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आपस में झगड़ा कर रहे लोगों को डंडे फटकार कर खदेड़ा। पुलिस ने इस सिलसिले में 8 लोगों को गिरफ्तार किया है। जबकि मौके से फरार हुए लोगों की पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है।

दरअसल जनपद शामली में तीसरे चरण के दौरान मतदान हुआ था। ग्रामीणों द्वारा मतदान प्रक्रिया में भाग लेते हुए उत्साह के साथ वोट डाले गए थे। मतदान संपन्न होने के बाद अब चुनाव में हार जीत को लेकर गांव में ग्रामीणों के बीच चर्चा होने लगी है। इसके अलावा ग्रामीणों पर प्रत्याशियों द्वारा खुद को वोट ना देने के आरोप भी लगाए जा रहे हैं। जिसके चलते झगड़े के हालात उत्पन्न हो रहे हैं। कांधला थाना क्षेत्र के ग्राम मलकपुर गांव में इसी तरह की चुनावी चर्चा के दौरान दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसके चलते दोनों पक्ष लाठी-डंडे लेकर एक दूसरे के सामने आकर डट गए। गांव में लठबाजी हो जाने की जानकारी प्राप्त होते ही कांधला पुलिस के उपनिरीक्षक रविंद्र सिंह व देवेंद्र सिंह, हेड कांस्टेबल अजीत सिंह तथा कांस्टेबल नितिन व मोनू तत्काल ही गांव में पहुंचे और एक दूसरे की जान लेने पर उतारू दोनों पक्षों के लोगों को डंडे फटकार कर खदेड़ा।

पुलिस ने झगड़ा करने के आरोप में गांव मलकपुर निवासी अब्बास पुत्र इकबाल, इरफान पुत्र फरजंद, मुबारिक पुत्र नूरहसन, खुर्शीद पुत्र रिजवान, मनव्वर पुत्र यामीन, सद्दाम पुत्र इरशाद, आरिफ पुत्र नूरहसन, हासिम पुत्र मांगा, सारिक पुत्र अयूब, अयूब पुत्र शौकत तथा नवाब पुत्र शौकत को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान कई आरोपी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने थाने लाकर लिखा पढ़ी करने के बाद सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।





epmty
epmty
Top