कैराना पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर- अवैध शराब बरामद

कैराना पुलिस ने पकड़ा शराब तस्कर- अवैध शराब बरामद

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन मे थाना कैराना पुलिस ने शराब माफियाओं के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा ही भट्टी पर छापेमारी कर एक शराब तस्कर को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने उसके विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।

पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार अवैध शराब की बरामदगी, अवैध निर्माण एवं तस्करी में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही के अभियान के क्रम में थाना कैराना पुलिस द्वारा सूचना पर अवैध शराब के निर्माण को चलाई जा रही भट्टी पर छापेमारी करते हुए एक आरेापी को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम जोगेन्द्र पुत्र बच्चन सिंह निवासी ग्राम संगतपुर डेरा बीबीपुर हटिया थाना कैराना जनपद शामली है। पुलिस ने उसके पास से अवैध कच्ची शराब 150 लीटर, कच्ची शराब बनाने के उपकरण (01 ड्रम लोहा, 01 पतीला एल्यूमीनियम, 1 टप एल्यूमीनियम, 01 छोटा पतला पाईप, 01 मोटा पाईप, 02 खाली प्लास्टिक की कैन आदि), नष्ट कराया गया 350 लीटर लहन एवं भट्टी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध मे थाना कैराना पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक ज्ञानेन्द्र सिंह, कांस्टेबल ललित, नितेश, अमित सांगवान, सन्नी चौधरी शामिल रहे।

epmty
epmty
Top