साइबर सेल ने वापस कराये रूपये- पीड़िता धनराशि मिलने पर हुई खुश

साइबर सेल ने वापस कराये रूपये- पीड़िता धनराशि मिलने पर हुई खुश

शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव की अगुवाई में जनपद की साइबर सेल की त्वरित कार्यवाही का परिणाम है कि जो एक महिला के बैंक खाते से धोखे से डेबिट किये गये 10000/-रूपये वापस कराये। पीड़िता ने धनराशि वापसी मिलने पर साइबर सेल का आभार व्यक्त किया।

गौरतलब है कि रिंकल देवी पत्नि अमित निवासी खेड़ी खुशनाम थाना झिंझाना जनपद शामली द्वारा सूचना दी थी सूचना दी थी कि वह प्रा0वि0नं0-1 हरड़ फतेहपुर में सहायक अध्यापक के पद पर तैनात है। दिनांक 03.09.2021 को उनके बैंक खाते से अचानक 10,000 रूपये डेबिट होने का मैसेज प्राप्त हुआ। जबकि उनके खाते पर न ही कोई एटीएम कार्ड़ लिया हुआ है और न ही उन्होने उक्त खाते को किसी यूपीआई एप से लिंक किया हुआ है। साइबर सेल शामली द्वारा रिंकल देवी के खाते से धोखाधडी से की गयी डेबिट ट्रांजैक्शन को आईडेन्टीफाई करने के लिये जरूरी सूचना लेते हुए तत्परता से बैंक ट्राजेक्शन में ठगी गई धनराशि 10,000/- के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवीही कराते हुए रिंकल देवी उपरोक्त के बैंक खाते में रिफण्ड करायी गयी। जिसके सम्बन्ध मे आज धनराशी वापसी होने कि जानकारी देते हुए, रिंकल देवी द्वारा साइबर सेल का आभार व्यक्त किया गया।



epmty
epmty
Top