बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद कर रहे गुड़ पुलिसिंग

बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद कर रहे गुड़ पुलिसिंग

शामली देश के प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने कोराना वायरस से सतर्कता बरतते हुए प्रधानमंत्री ने 3 सप्ताह को सम्पूर्ण भारत को लॉक डाउन कर दिया था जनपद शामली के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने लॉकडाउन के पहले दिन से लेकर अपने क्षेत्र में भ्रमण कर कोराना वायरस से बचने के लिए जनता से अपील कर रहे है।



थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने पहले दिन के लॉक डाउन से लेकर रोज अपनी गाड़ी से घूमकर अपने क्षेत्र में भ्रमण करते है। जनता को कोराना वायरस से बचने व लॉक डाउन का पालन करने की अपील करते है। इसके साथ ही थानाध्यक्ष ने सभी क्षेत्रवासियों को सूचना दी कि जो भी व्यक्ति लॉक डाउन का उल्लघंन करेगा उसको सीधा अरेस्ट कर लिया जायेगा और सभी व्यक्ति अपने घर पर रहकर कोराना वायरस से बचे, कोराना वायरस बहुत तेजी से फैलता है घर पर रहे सूरक्षित रहे।




थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने जरूरत अनुसार गरीबों को उनके घर जाकर राशन देने का काम कर रहे है अब तक लगभग 350 परिवारों को राशन दिया है और कुछ व्यक्ति क्षेत्र में मोटरसाइकिलों पर अनावश्यक रूप से घूमते हुए मिलते है तो उसकी गाड़ी की शीज या चालान काटने का काम भी कर रहे है।



थानाध्यक्ष नेमचंद सिंह ने आज भी 10 मोटरसाइकिलों को सीज किया है। बाबरी में सभी राशन की दुकानों पर जाकर निरीक्षण किया। राशन की दुकानों पर लेने के लिए लोगों की भीड़ लगी हुई थी। जिसको थानाध्यक्ष नेमचंद ने गोले बनवाकर सभी को लाइन से खड़े कराया।

epmty
epmty
Top