एसपी विनीत की पुलिस ने मुठभेड़ में तीन अपराधियों को किया अरेस्ट

शामली। जनपद शामली के पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल की पुलिस अपराधियों पर कहर बनकर टूट रही है। इनकी पुलिस यहीं तक ही नही बल्कि अपराधियों की चैखट पर भी दस्तक दे रही है। शामली में पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के कमान संभालने के बाद से ही अपराधियों की शामत से आई हुई है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना पुलिस और बदमाशों के मुठभेड़ हुई। पुलिस मुठभेड़ के दौरान थानाभवन पुलिस की बुलेट से एक अपराधी समेत तीन अपराधियों को अरेस्ट किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर, दो अवैध तमचे 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस एवं 86 हजार रूपये की नकदी तथा बिना नम्बर की काले रंग की एक सुपर स्प्लैंडर बाईक बरामद की है। पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल अपराधियों को अरेस्ट करने वाली टीम को 25 हजार रूपये कैश से पुरस्कृत किया जाएगा।



थाना पुलिस द्वारा जलालाबाद चैकी पुलिस मे की जा रही संदिग्ध वाहन एवं व्यक्तियों के चेकिंग के दौरान पुलिस को एक मोटरसाईकिल पर 3 व्यक्ति आते दिखाई दिए, पुलिस ने उनको रुकने का इशारा किया तो चालक ने बाईक न रोककर, बाईक भगा ली। पुलिस फोर्स ने उनका पीछा करते हुए नाकाबंदी शुरू कर दी। नाकाबंदी के दौरान रजवाहे की पटरी खानपुर पुलिया पर पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गयी जिसमें एक बदमाश जवाबी कार्यवाही में पुलिस की बुलेट से घायल हो गया और उसके दोनों साथियों को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से एक देशी पिस्टल 32 बोर, दो अवैध तमचे 315 बोर मय जिन्दा व खोखा कारतूस एवं 86 हजार रूपये की नकदी तथा बिना नम्बर की काले रंग की एक सुपर स्प्लैंडर बाईक बरामद हुई है। पुलिस द्वारा घायल अभियुक्तों को मौके से उपचार हेतु सीएचसी थानाभवन भेजा गया है। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थानाभवन पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। पुलिस को बदमाशों ने पूछताछ में बताया कि रोहित तथा मोहसिन ने अपने एक अन्य साथी साजेब के साथ मिलकर करीब दस दिन पहले थानाभवन क्षेत्र के जलालाबाद-सहारनपुर रोड पर मोटरसाइकिल से जा रहे युवक को गोली मारने की घटना कारित किया जाना बताया है।



पुलिस को अभियुक्तों ने पूछताछ में अपना नाम व पता 1. मोहसिन पुत्र शौकीन निवासी कुल्हैडी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर, 2. रोहित पुत्र मेघराज निवासी गादरहेडी थाना सरसावा जनपद सहारनपुर, 3. सालिम पुत्र इसरार निवासी कुल्हैडी थाना चरथावल जनपद मुजफ्फरनगर बताया है। पुलिस ने बताया कि तीनों अभियुक्त हरिद्वार उत्तराखंड की 13 जून 2020 की घटना में शामिल थे। दिनांक 11 जून 2020 के थानाभवन की घटना में उपरोक्त में से दो अभियुक्त रोहित व मोहसिन शामिल थे, इनका तीसरा साथी अभी वांछित है।

ज्ञात हो कि कि दिनांक 11 जून 2020 को लगभग शाम 4 बजे जलालाबाद से सहारनपुर जाते हुये एक मोटरसाईकिल सवार युवक कपिल कौशिक पुत्र सत्यवीर कौशिक निवासी ग्राम गोहरपुर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली को मोटरसाईकिल सवार तीन अज्ञात युवकों द्वारा गोली मारी गयी थी जिससे युवक की मृत्यु हो गयी थी । उक्त घटना के सम्बन्ध में उसके पिता सत्यवीर कौशिक पुत्र बल्लू राम कौशिक निवासी ग्राम गोहरपुर थाना आदर्श मण्डी जनपद शामली द्वारा थाना भवन पर तहरीर दाखिल कर अज्ञात के विरूद्ध सुसगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया था। पुलिस ने उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए सफल अनावरण हेतु पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल ने तत्काल सर्विलास टीमों को लगाया। घटनास्थल का मौका मुआयना कर कुछ अहम सुराग पुलिस को मिले तथा आस पास के सीसीटीवी फुटेज पुलिस द्वारा तलाशे गए जिसमें बाइक सवार हमलावर नजर आये। कई दिनों के अथक प्रयास एवं परिश्रम के उपरांत घटना का सफल अनावरण कर गिरफ्तारी व बरामदगी पुलिस द्वारा की गई।

अभियुक्त रोहित व मोहसिन की मुलाकात सहारनपुर जेल में हुई थी। मोहसिन 5 जून 2020 को ही जेल से छूटकर बाहर आया था जिसके बाद मोहसिन ने रोहित और साजेब के साथ रुडकी हरिद्वार के भगवानपुर क्षेत्र मे लूट करने की योजना बनायी। लूट करने के लिये दिनांक 11 जून 2020 को बाइक पर सवार होकर रोहित, मोहसिन और साजेब जलालाबाद होते हुए रुडकी-भगवानपुर जा रहे थे, कि जलालाबाद से आगे बिजलीघर के सामने सहारनपुर जाते हुए उनकी मोटरसाईकिल सहारनपुर की तरफ मोटरसाईकिल से जाते युवक कपिल से भिड़ गयी। जिसपर उनमें विवाद हो गया और दोनों पक्षों में मारपीट होने लगी। इस मारपीट के कारण सड़क पर आस-पास लोग इकठ्ठा होते देख मोहसिन ने पिस्टल निकालकर कपिल को गोली मार दी और भाग निकले। मौके पर उपस्थित प्रत्यक्षदर्शियों द्वारा भी प्रारभिक पूछताछ में पुलिस को पूछताछ में बताया गया था कि पहले कपिल और हमलावरों में बेल्ट व घूसों से मारपीट हुई। इस प्रकार कपिल की हत्या कारित कर बदमाश फरार हो गए तथा बाइक से ही भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखंड पहुंचे जहां अभियुक्त रोहित की बुआ का घर है। थानाभवन पुलिस ने उक्त घटना में संलिप्त दो बदमाश रोहित व मोहसिन को अरेस्ट कर लिया है तथा घटना में प्रयुक्त 32 बोर की देसी पिस्टल, खोखा- कारतूस तथा मोटरसाइकिल अभियुक्तों के कब्जे से बरामद हुई है। घटना का एक अभियुक्त अभी वाछित है जिसकी भी शीघ्र गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। उत्तराखंड के जनपद हरिद्वार के थानाक्षेत्र भगवानपुर में उक्त अभियुक्तों द्वारा कारित लूट व हत्या के घटना का खुलासा दिनाक 13 जून .2020 को अभियुक्त रोहित, मोहसिन और सालिम द्वारा बाइक पर रुडकी के भगवानपुर क्षेत्र में मिनी बैक का पैसा ले जा रहे एक व्यक्ति को गोली मारकर 2 लाख रूपये लूट लिए गए जिसके सम्बन्ध में थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार उत्तराखड से जानकारी किये जाने पर 13 जून .2020 को भगवानपुर क्षेत्र मे हुई लूट की घटना के सम्बन्ध मे मुकदमा अज्ञात थाना भगवानपुर जिला हरिद्वार में पजीकृत होना ज्ञात हुआ है।

अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में थानाभवन थाना प्रभारी निरीक्षक प्रभाकर कैन्तुरा, उपनिरीक्षक रविन्द्र सैनी, कांस्टेबल शहजाद, कांस्टेबल उदित, कांस्टेबल आशीष, कांस्टेबल अंकुश, कांस्टेबल दीपक, कांस्टेबल अमित शामिल रहें। अपराधियों को अरेस्ट व बरामदगी करने वाली टीम को पुलिस कप्तान विनीत जायसवाल 25 हजार रूपये कैश रिवॉर्ड से पुरस्कृत किया जाएगा।

epmty
epmty
Top