श्रीराम कॉलेज की प्रतिभाओं को मिला सम्मान- स्नेहा शर्मा को मिलेगा गोल्ड

श्रीराम कॉलेज की प्रतिभाओं को मिला सम्मान- स्नेहा शर्मा को मिलेगा गोल्ड

मुजफ्फरनगर। श्री शाकंभरी विश्वविद्यालय ने श्री राम कॉलेज की प्रतिभाओं को सम्मान देते हुए 8 स्टूडेंट को स्वर्ण पदक देने का ऐलान किया है। यूनिवर्सिटी के इस ऐलान से कॉलेज प्रबंधन एवं स्टूडेंट में अपार खुशी का माहौल व्याप्त हो गया है।

बृहस्पतिवार को मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर द्वारा प्रथम दीक्षांत समारोह के अवसर पर जारी की गई यूनिवर्सिटी टॉपर्स की मेरिट लिस्ट में श्रीराम कॉलेज के विभिन्न संकाय के 8 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक तथा 60 विद्यार्थियों ने श्रेष्ठता सूची में स्थान प्राप्त कर श्रीराम कॉलेज एवं जनपद का नाम रोशन किया। सहारनपुर की स्नेहा शर्मा को भी पत्रकारिता एंव जान संचार में गोल्ड मैडल मिलेगा ।

विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट के अनुसार श्रीराम कॉलेज के ललित कला विभाग के एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के छात्र अनमोल त्यागी (92.35 प्रतिशत), शारीरिक शिक्षा विभाग के एम0पी0एड पाठयक्रम की छात्रा वैशाली बालियान (91.38 प्रतिशत), ललित कला विभाग के एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स पाठ्यक्रम की छात्रा श्रेया अग्रवाल (91.10 प्रतिशत), एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम के छात्र मौ0 खालिद (89.95 प्रतिशत), पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग में एम0ए0जे0एम0सी की छात्रा स्नेहा शर्मा ने (85.25 प्रतिशत), एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) पाठयक्रम की छात्रा कु0 काजल (83.35 प्रतिशत) शिक्षा विभाग के एम0एड0 पाठयक्रम की छात्रा शिवानी शर्मा (77 प्रतिशत) और ललित कला विभाग के एम0एफ0ए टैक्सटाईल डिजाईनिंग के छात्र अनिकेत पांडेय (74.55 प्रतिशत), अंकों को प्राप्त कर 22 फरवरी को मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय, सहारनपुर में आयोजित होने वाले प्रथम दीक्षांत समारोह में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वालों की फेहरिस्त में अपना स्थान पक्का किया।


स्वर्ण पदक के लिए चुने गए इन स्टूडेंट के अतिरिक्त अलग-अलग संकाय के 60 विद्यार्थियों ने भी विश्वविद्यालय की मेरिट लिस्ट में स्थान पक्का किया। मॉ शाकुम्भरी विश्वविद्यालय द्वारा जारी मेरिट लिस्ट में टॉपर्स के अतिरिक्त 60 विद्यार्थियों ने अपनी जगह बनाई। जिसमें एमजेएमसी के 03 छात्रों ने, एम0एफ0ए ड्राईंग एंड पेंटिंग के 09 छात्रों ने, एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स के 09 एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग 09 तथा एम0एफ0ए टैक्सटाईल के 01 छात्र, एमएससी होमसाइंस (टैक्सटाईल एंड क्लोथिंग) के 03 छात्रो ने, एमएससी(बायोटैक्नोलॉजी) के 02 छात्रों, एमएससी(माइक्रोबायोलॉजी) के 02 छात्रों, एमएससी(होमसाइंस फूड एंड न्यूट्रेशन) के 02 छात्रों एमएड के 06 छात्रों ने एमपीएड के 08 छात्रों ने तथा बीपीएड के 02 छात्र, इन सभी छात्रों ने विश्वविद्यालय द्वारा जारी की गई टॉप 10 की सूची में स्थान प्राप्त किया।


विश्वविद्यालय द्वारा जारी श्रेष्ठता सूची में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ने अपनी सफलता का श्रेय महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध शैक्षिक संसाधन एवं सुविधाओं के साथ-साथ पुस्तकालय में उपलब्ध उच्च कोटि के लेखकों की पुस्तकों को दिया। एम0जे0एम0सी की यूनिवर्सिटी टॉपर स्नेहा शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि महाविद्यालय की पुस्तकालय में विषय से संबंधित विषय के अनेक विद्वानों की पुस्तकों का अघ्ययन एवं विभाग के अघ्यापकों के मार्गदर्शन से ही सफलता संभव हो पाई है। एम0एफ0ए एप्लाईड आर्ट्स की विश्वविद्यालय टॉपर श्रेया अग्रवाल ने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता के आशीर्वाद एवं विभाग के प्रवक्ताओं द्वारा दिए मार्गदर्शन को दिया। उसने कहा कि जहां माता-पिता ने हमेशा हौंसला बढ़ाया हैं। वहीं श्रीराम कॉलेज ने सपनों को हकीकत में बदलने का मार्ग भी दिखाया।

उधर एम0एफ0ए के ड्राईंग एंड पेंटिंग पाठ्यक्रम के यूनिवर्सिटी टॉपर अनमोल त्यागी ने विभागों द्वारा कराए जाने वाले प्रयोगात्मक कार्य को सफलता का मूलमंत्र बताया। एम0एफ0ए फैशन डिजाइनिंग पाठ्यक्रम की विश्वविद्यालय टॉपर मौ0 खालिद ने महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराए गए शैक्षिक वातावरण एवं गुरूजनों के प्रयासों को अपनी सफलता का श्रेय दिया। एम0एफ0ए टैक्सटाईल डिजाईनिंग के छात्र अनिकेत पांडेय ने अपनी सफलता का श्रेय गुरूजनों एवं अपने माता-पिता को दिया। एमएससी होमसाइंस (होम मैनेजमेंट) की यूनिवर्सिटी टॉपर कु0 काजल ने कहा कि बचपन से ही पढ़ाई का शौक रहा है और भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहती है।

एम0एड0 पाठयक्रम की छात्रा शिवानी शर्मा तथा एमपीएड की छात्रा वैशाली बालियान ने अपने माता-पिता एवं शिक्षको के सहयोग को अपनी सफलता का श्रेय दिया। इस अवसर पर जानकारी देते हुए श्रीराम कॉलेज की प्राचार्या डा0 प्रेरणा मित्तल ने 22 फरवरी को होने वाले प्रथम दीक्षांत समारोह में दिए जाने वाले स्वर्ण पदक के लिए अलग-अलग संकाय से चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय श्रेष्ठता सूची में स्थान बनाना और कुलाधिपति महामहिम राज्यपाल जी से पुरस्कार प्राप्त करना प्रत्येक विद्यार्थी के लिए एक स्वर्णीम पल होता है।

उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में माता-पिता का आशीर्वाद एवं सहयोग तो महत्वपूर्ण रहा ही है, साथ ही महाविद्यालय के शिक्षकों द्वारा विद्यार्थियों के साथ की जाने वाली कड़ी मेहनत एवं मार्गदर्शन भी बहुमूल्य रहा है। उन्होंने कहा कि महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षिक ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी प्रदान किया जाता है जोकि उनके भविष्य के लिए सार्थक सिद्ध होता है। इस अवसर पर श्रीराम कॉलेज के निदेशक डा0 अशोक कुमार ने विद्यार्थियों की सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए सभी संकाय सदस्यों को बधाई देते हुए कहा कि महाविद्यालय के विद्यार्थी शिक्षा के साथ-साथ अन्य क्षे़़त्रों में भी शानदार प्रदर्शन कर श्रीराम कॉलेज का नाम रोशन कर रहे हैं।

ललित कला विभाग के निदेशक डा0 मनोज धीमान ने कहा कि ललित कला विभाग पिछले कई वर्षों से निरंतर विश्वविद्यालय की मेरिट सूची में शीर्ष पर बना हुआ है जो हम सभी के लिए गर्व एवं हर्ष की बात है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के कठिन परिश्रम एवं प्रवक्ताओं के मार्गदर्शन में विद्यार्थी लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। जिसके लिए विद्यार्थी एवं प्रवक्ता बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष रवि गौतम ने विद्यार्थियों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमारे लिए अत्यंत हर्ष का विषय है कि पत्रकारिता एवं जनसंचार की छात्राएं हर वर्ष विश्वविद्यालय स्तर पर विभाग एवं महाविद्यालय का नाम रोशन कर स्वर्ण पदक जीत रही हैं।

उन्होंने आशा जताते हुए कहा कि विभाग के प्रवक्ताओं के मार्गदर्शन में भविष्य में भी विद्यार्थियों का प्रदर्शन इसी प्रकार जारी रहेगा। इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के विभागाध्यक्ष प्रमोद कुमार, गृह विज्ञान विभाग की डीन डा0 श्वेता राठी आदि ने सभी मेधावी छात्र-छात्राओं को उनके उज्जवल भविष्य के लिये शुभकामनायें दी।

epmty
epmty
Top