पूर्व विधायक नन्दराम का बेटा सतीश कुमार बचत विभाग से सेवा निवृत्त

पूर्व विधायक नन्दराम का बेटा सतीश कुमार बचत विभाग से सेवा निवृत्त

हरिद्वार। उत्तर प्रदेश व उत्तरांचल के राष्ट्रीय बचत विभाग में लम्बी सेवा प्रदान करने के बाद अपर जिला बचत अधिकारी के पद से सेवा निवृत्त हुए सतीश कुमार ने सेवाकाल के दौरान सभी से प्राप्त हुए सहयोग के लिए आभार व्यक्त करते हुए 4 अगस्त रविवार को हरिद्वार के ज्वालापुर स्थित महफिल होटल में अपने सभी इष्ट मित्रों, सहयोगियों को निकट सम्बन्धियों को प्रीतिभोज के लिए आमंत्रित किया है।

बता दें कि सतीश कुमार ने राष्ट्रीय बचत विभाग में अपनी सेवा जनपद मुजफ्फरनगर से प्रचार सहायक के रूप में शुरू की थी और उत्तरांचल का गठन होने के बाद वे उत्तरांचल कैडर में चले गये थे। वहां राष्ट्रीय बचत विभाग में लम्बी सेवा देने के बाद अपर जिला बचत अधिकारी रूद्रपुर के पद से 31 जुलाई को सेवानिवृत्त हुए हैं। सेवानिवृत्त अपर जिला बचत अधिकारी सतीश कुमार के पिता नन्दराम चरथावल सीट से विधायक रह चुके हैं।

Next Story
epmty
epmty
Top