सामाजिक वेलफेयर सोसायटी ने शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर किया स्वागत

सामाजिक वेलफेयर सोसायटी ने शिवभक्तों के ऊपर पुष्पवर्षा कर किया स्वागत



मुजफ्फरनगर। सामाजिक वेलफेयर सोसायटी ने रूडकी रोड़ पर शिवभक्तों के लिये एक दिवसीय कांवड सेवा शिविर का उद्घाटन किया। कांवडियों के ऊपर पुष्पवर्षा से स्वागत किया। जिसमें कांवड़ियों को फल-फ्रूट भी वितरित किये गये। जिससे जनपद के लोगों में हिंदू-मुस्लिम एकता का पैगाम जाता है।


बता दें कि सामाजिक वेलफेयर सोसायटी हिंदू मुस्लिम एकता पर लगातार काम करती आ रही है और सभी तीज त्यौहार साथ मिलकर मनाती है। यह संस्था हर वर्ष कांवड़ सेवा शिविर का आयोजन करती है। पहले की तरह इस वर्ष भी सामाजिक वेलफेयर सोसायटी टीम ने रूड़की रोड़ शिवभक्तों पर एक दिवसीय कांवड़ सेवा शिविर का उद्घाटन समाज सेवी डाॅक्टर अरूण शर्मा, कपिल ठाकुर और मौहम्मद इकराम एडवोकेट ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया है। जिसमें कांवडियों के ऊपर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया और शिवभक्तों को फ्रूटी, कैले, कोल्ड ड्रिंक्स ,पानी की बोतल आदि भी वितरित की गयी।

सामाजिक वेलफेयर सोसायटी संस्था के अध्यक्ष शफीक अहमद ने कहा कि हिंदू मुस्लिम भाईचारा कायम करने के लिए संस्था हर समय तत्पर है और सामाजिक वैलफेयर सोसाइटी की टीम रात-दिन कांवड़ियों की सेवा के लिए उपस्थित रहेगी। उन्होनें कहा कि संस्था में शामिल सभी लोगों के लिए यह एक त्योहार सा बन गया है। शिविर के आयोजन के दौरान मुख्य रूप से डाॅक्टर अरुण शर्मा, कपिल ठाकुर, शफीक अहमद, प्रवीण भाई, मौहम्मद मोनू, मौहम्मद इकराम एडवोकेट, नफीस अहमद, शहजाद अन्सारी, दिलशाद अन्सारी, धीरज कुमार, महताब खान, नूरमौहम्मद, मौहम्मद अफजल, सुशील राणा, जैदी पार्ट वाले, जमील अहमद, डॉक्टर प्रतीक, आदि लोग मौजूद रहे।





Next Story
epmty
epmty
Top