नौकरी के बदले जमीन और IRCTC घोटाला मामले में लालू के करीबी गिरफ्तार

नौकरी के बदले जमीन और IRCTC घोटाला मामले में लालू के करीबी गिरफ्तार

पटना। राष्ट्रीय जनता दल अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव के हनुमान कहे जाने वाले पूर्व विधायकभोला प्रसाद यादव को नौकरी के बदले जमीन और आईआरसीटीसी घोटाला मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आज दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया।

आधिकारिक सूत्रों ने बुधवार को बताया कि राजद के पूर्व विधायक लालू प्रसाद यादव को सीबीआई ने दिल्ली से गिरफ्तार कर लिया है। नौकरी के बदले कथित रूप से जमीन और आईआरसीटीसी घोटाले के मामले में उनकी गिरफ्तारी हुई है। चार दिन पहले सीबीआई ने पूछताछ के लिए लालू प्रसाद यादव को बुलाया था। सीबीआई संभवत उन्हें आज ही न्यायालय में पेश करेगी।

इससे पूर्व आज ही सीबीआई की टीम पूर्व विधायक लालू प्रसाद यादव के पटना में दो तथा दरभंगा जिले के पैतृक घर कपछाही और बहादुरपुर स्थित आवास यानी चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी कर रही है। आयकर विभाग की सात सदस्यीय टीम की ओर से यह कार्रवाई की जा रही है।

लालू प्रसाद यादव राजद के उन नेताओं में शामिल हैं, जिन्हें राजद अध्यक्ष का बेहद करीबी माना जाता है। इसलिए, उन्हें राजद अध्यक्ष का हनुमान भी कहा जाता है।

epmty
epmty
Top