UP वेस्ट में भाईचारा बिगाड़ने वालों के खिलाफ RLD की मुहिम का असर- हुई FIR

UP वेस्ट में भाईचारा बिगाड़ने वालों के खिलाफ RLD की मुहिम का असर- हुई FIR

मुज़फ्फरनगर। 2013 के दंगों का दंश झेल चुके मुज़फ्फरनगर में अब फिर से माहौल को गरमाने की कोशिश की जाने लगी है । कल तीज त्यौहार पर कुछ हिंदू संगठनों ने एलानिया चुनौती देते हुए दुकानदारों से किसी भी मुस्लिम युवक से हिंदू महिलाओं के हाथों पर मेहंदी नहीं लगाने की चेतावनी देकर अपना वीडियो वायरल किया तो रालोद ने ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाई करने की मुहिम छेड़ी और उसमे उन्हें रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी साथ मिला तो पुलिस को 11 लोगो को नामजद करते हुए एफआईआर दर्ज करनी पड़ी।




गौरतलब है कि तीज पर्व पर हिन्दू धर्म मे महिलाओं को मेहंदी लगाई जाती है। बाजार में दुकानों पर हिन्दू - मुस्लिम युवक भी मेहंदी लगाने का काम करते है। मेहंदी लगवाने वाली महिलाओं या उनके परिवार को कोई एतराज भी नही होता है मगर यूपी में 2022 का विधानसभा चुनाव होना है तो मुज़फ्फरनगर को साम्प्रदायिक रूप से फिर गरमाने के लिए कुछ हिन्दू संगठन कहलाने वाले कार्यकर्ता मैदान में उतर आये है। कल जिस तरह से कुछ युवकों बाजारों में यह ऐलान करते हुए घूमे कि किसी की दुकान पर कोई मुस्लिम तो काम नही कर रहा है। उससे बाजार में दहशत सी दिखाई पड़ी। उन्होंने ऐसा करते हुए अपना वीडियो भी वायरल किया। यह वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दो राष्ट्रीय लोकदल के प्रदेश प्रवक्ता अभिषेक चौधरी ने उस वीडियो को एसएसपी मुजफ्फरनगर को टैग कर कार्यवाई की मांग करते हुए ट्वीट किया।



जैसे ही ट्वीट हुआ तो यूपी वेस्ट में भाईचारा सम्मेलन के जरिये आपसी सौहार्द कायम करने में जुटे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने अभिषेक चौधरी के ट्वीट को रिट्वीट कर अपने मुज़फ्फरनगर के कार्यकर्ताओं को पुलिस प्रशासन के लोगो से मिलकर ऐसे लोगो के खिलाफ कार्यवाई कराते हुए भाईचारा बनाने की अपनी मुहिम को तेज करने के निर्देश दिए।

जयंत चौधरी के रिट्वीट के बाद राष्ट्रीय लोकदल मुजफ्फरनगर के कार्यकर्ताओं ने इन हिन्दू संगठन के लोगो पर मुकदमा दर्ज करने के लिए सोशल मीडिया पर अपना अभियान चला दिया। रालोद के विरोध के बाद पुलिस ने 11 लोगो के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी है।


इस संबंध में रालोद के प्रवक्ता अभिषेक चौधरी का कहना है कि यूपी में विधानसभा चुनाव होने है। इसलिए कुछ साम्प्रदायिक ताकतें हिन्दु मुसमालन कर प्रदेश का माहौल खराब करना चाहती है मगर रालोद ऐसा नही होने देगी। ऐसे लोगो के खिलाफ सख़्त कार्रवाई कराने के लिए हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी जी ने कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए है । रालोद अफसरों सर मिलकर ऐसे लोगो के खिलाफ सख़्त कार्यवाई कराएगा।

epmty
epmty
Top