किसान आंदोलन- किसानों के साथ आये पूर्व आईएएस व आईपीएस अधिकारी

किसान आंदोलन- किसानों के साथ आये पूर्व आईएएस व आईपीएस अधिकारी

नई दिल्ली। तीन कृषि बिलों के विरोध में चल रही किसान आंदोलन में अब नया मोड़ आ गया है। अब किसान आंदोलन में पूर्व आईपीएस और आईएएस अधिकारी की शामिल हो गए हैं जो किसान आंदोलन को नई धार देने का कार्य करेंगे। विदित है प्रशासनिक महकमे में काम कर चुके अधिकारी बड़ी गहनता से किसान आंदोलन को नया रूप देने का काम करेंगे।

कृषि बिलों की वापसी के किसान संगठन धरने पर है और उनकी मांग है कि इनको तुरंत वापस लिया जाए। पूर्व अधिकारी एमएसपी को लेकर उच्च अधिकारियों से बात करेंगे जिससे उनका प्रयास रहेगा कि किसान का गेहूं 1975 रुपए प्रति कुंतल के हिसाब से यह बिके और एक-एक पैसा किसान की जेब में जाएं। जटिल मामलों में पूर्व अधिकारी किसान आंदोलन में शामिल नेताओं को नई दिशा देंगे और उनका मार्गदर्शन भी करेंगे।

लखनऊ में हुई बैठक में पूर्व अधिकारियों के अलावा अन्य समाज के अन्य लोग भी शामिल रहे। भारत सरकार के पूर्व सचिव विजय शंकर पांडे आईएएस और पूर्व आईपीएस एस एन सिंह ने बैठक के दौरान कहा कि किसान अपना आंदोलन जारी रखें और तीनों कृषि बिलों की वापसी के अडे रहे इससे तीनों कृषि बिल वापसी भी होंगे और एमएसपी का दबाव भी बनेगा। देश की राजधानी में चल रहे आंदोलन को पूर्ण समर्थन देते हुए पूर्व अधिकारियों ने किसानों से पूर्व जोर तरीके से अड़े रहने के लिए आह्वान किया।

epmty
epmty
Top