प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर- मचा हड़कंप

प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस नेता ने पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर- मचा हड़कंप

नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड के मनी लांड्रिंग मामले में कांग्रेस नेता राहुल गांधी से की जा रही पूछताछ के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में सड़कों पर उतरते हुए जोरदार प्रदर्शन किया है। राजभवन के पास बड़ी संख्या में पहुंचे कांग्रेस नेताओं एवं कार्यकर्ताओं की ओर से जोरदार विरोध प्रदर्शन किया गया है। इस दौरान कांग्रेस की वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। उनकी गिरफ्तारी किये जाने को लेकर पुलिस कर्मियों के साथ तीखी नोकझोंक भी हुई है।

बृहस्पतिवार को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी से प्रवर्तन निदेशालय द्वारा नेशनल हेराल्ड मामले में पूछताछ किए जाने के विरोध में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से सड़कों पर उतरते हुए जगह-जगह जोरदार प्रदर्शन किया गया है। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में राजभवन के साथ बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी कांग्रेसजनों के साथ शामिल पूर्व केंद्रीय मंत्री रेणुका चौधरी को जब पुलिस ने हिरासत में लेने की कोशिश की तो उन्होंने एक पुलिसकर्मी का कॉलर पकड़ लिया। हिरासत में लिए जाने को लेकर कांग्रेस नेता की पुलिस कर्मियों के साथ इस दौरान तीखी नोकझोंक भी हो गई।

राजभवन की तरफ बढ़ रहे लोगों को रोकने के लिए पुलिस द्वारा तेलंगाना प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और पार्टी सांसद ए रेवंत रेड्डी, कांग्रेस विधायक दल के नेता मल्लू भट्टी विक्रमार्क और कई अन्य को पुलिस द्वारा एहतियातन हिरासत में ले लिया गया है। कांग्रेसजनों के विरोध के कारण खैरताबाद, गोल चक्कर और आसपास के इलाकों में यातायात जाम की समस्या उत्पन्न हो गई। प्रदर्शन के दौरान एक दो पहिया वाहन में भी आग लगाई गई है।

epmty
epmty
Top