अक्षय और आयुष्मान ने चाहने वालों को दी 'गुड न्यूज'

अक्षय और आयुष्मान ने चाहने वालों को दी गुड न्यूज

दुबई। हिंदी सिनेमा के खिलाड़ी अभिनेता अक्षय कुमार और उनके साथी कलाकारों करीना कपूर, दिलजीत दोसांझ और कियारा आडवाणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म 'गुड न्यूज' और अभिनेता आयुष्मान खुराना की पिछले रिलीज हुई फिल्म 'ड्रीम गर्ल' फिर से सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। खबर एकदम सही है लेकिन रिलीज की जगह भारत नहीं, बल्कि संयुक्त राष्ट्र अमीरात है। खबरों से मिली जानकारी से पता चला है कि आने वाले 11 जून को ये फिल्में दुबई के सिनेमाघरों में रिलीज होंगी। कोरोना वायरस की वजह से दुनियाभर में हुए लॉकडाउन के बाद कुछ देशों के हालात और स्थितियां फिर से पटरी पर आने लगी हैं। कोरोना की वजह से सबसे ज्यादा प्रभावित होने वाले स्थानों में सऊदी अरब भी एक है।

दुबई में जनजीवन धीरे-धीरे सामान्य हो चला है और सिनेमाघर भी 27 मई से खुल गए हैं। अब इन सिनेमाघरों में हॉलीवुड और बॉलीवुड की फिल्में धूम मचाने के लिए तैयार हैं। पिछले साल रिलीज हुई फिल्में 'गुड न्यूज' और 'ड्रीम गर्ल' ने भारतीय सिनेमाघरों में सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है। अब ये फिल्में दुबई में भी धमाका करेंगी। फिल्म 'गुड न्यूज' के मुख्य अभिनेताओं में से एक अक्षय कुमार बताते हैं कि दुबई ने उनकी फिल्मों को हमेशा बहुत प्यार दिया है। उन्होंने कहा, ''फिल्म 'गुड न्यूज' दोबारा सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह मौका मेरे लिए बहुत खास है। खास तौर पर तब जब सब लोगों को मनोरंजन की बहुत ज्यादा जरूरत है। मुझे भरोसा है कि यह फिल्म दर्शकों का फिर से मनोरंजन करेगी।''


( हिफी, हिदुस्तान समाचार )

epmty
epmty
Top