कार के कुचलने से मजदूरों की मौत

कार के कुचलने से मजदूरों की मौत

जैसलमेर। राजस्थान में जैसलमेर रेलवे स्टेशन के बाहर बेकाबू कार के कुचलने से दो मजदूरों की मौत हो गई और पांच अन्य मजदूर घायल हो गए।

उपपुलिस अधीक्षक श्याम सुंदर सिंह ने बताया कि जैसलमेर के रेलवे स्टेशन के बाहर शुक्रवार रात करीब साढे बारह बजे कुछ प्रवसी मजदूर आग सेक रहे थे, तो कुछ वहाँ सोए हुए थे। इसी दौरान वहीं से गुजर रही अपिश्ंत्रित एक कार ने उनको कुचल दिया। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई वहीं 5 अन्य लोग घायल हो गए।

घटना सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हुई वहीं दूसरे व्यक्ति की मौत अस्पताल में उपचार के दौरान हो गई। हमने घायलों को अस्पताल पहुंचाया जिनको गंभीर अवस्था में जोधपुर रेफर किया गया। कार चालक मौके से फरार हो गया। घायलों में दो महिलाएं एवं तीन बच्चे भी शामिल है।

उन्होने बताया कि मृतकों की पहचान कैलाश पुत्र लक्ष्मण राम उम्र 35 साल जाति बंजारा निवासी भोपाल एवं सुरेश पुत्र बने सिंह उम्र 30 साल निवासी भोपाल के रूप में गयी है। कार सवार टक्कर मारकर कार छोड़ मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है तथा कार चालक की तलाश शुरू कर दी है। दोनो मृतक मध्यप्रदेश के रहने वाले हैं तथा यहाँ पर मजदूरी करने आये थे।


वार्ता

epmty
epmty
Top