खड़े ट्रक ट्रेलर में कार के टकराने से दो युवकों की मौत, दो घायल

खड़े ट्रक ट्रेलर में कार के टकराने से दो युवकों की मौत, दो घायल
  • whatsapp
  • Telegram

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में संगरिया थाना क्षेत्र में मेगा हाईवे पर भारतमाला प्रोजेक्ट मिक्सचर प्लांट के पास खड़े ट्रक ट्रेलर में एक तेज रफ्तार कार टकरा गई जिससे दो युवको की मौत हो गई तथा दो अन्य घायल हो गये।

पुलिस के मुताबिक दो घायल युवकों विजय नाई (24) निवासी नगराना और हरजिंदर सिंह (28)निवासी पुरुषोत्तम सिंह वाला थाना हनुमानगढ़ टाउन की इलाज के दौरान मौत हो गई। एक युवक जयपाल गुंसाई (23) निवासी नगराना के मामूली चोट आई है, जबकि संदीप कुम्हार (25) निवासी नगराना के काफी चोटें लगी हैं।संदीप हनुमानगढ़ के एक हॉस्पिटल में उपचाराधीन है ।

पुलिस ने बताया कि ये चारों युवक कल रात करीब 11.30 बजे संगरिया से कार में नगराना को रवाना हुए थे। संगरिया में रतनपुरा चौराहा से लगभग डेढ किमी दूर भारतमाला प्रोजेक्ट मिक्सचर प्लांट एवं धन धन सतगुरु डेरा के समीप पहले से सड़क किनारे खड़े ट्रक ट्रेलर में कार की जोरदार टक्कर हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को हॉस्पिटल पहुंचाया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top