खाटू श्याम जा रही बस ने खाए कई पलटे-दबने से दो श्रद्धालुओं की मौत

नागौर। खाटू श्याम के धाम जा रही बस कमानी टूटने की वजह से अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटा खा गई। दो बार पलटे खाने वाली बस के नीचे दबे दो श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। आधा दर्जन श्रद्धालु गंभीर हालत के चलते जयपुर रेफर किए गए हैं।
शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के रहने वाले श्रद्धालु प्राइवेट बस में सवार होकर खाटू श्याम जी के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही यह बस डीडवाना कुचामन जनपद के मारोठ में पहुंची तो उसी समय बस के आगे की साइड की कामनी टूट गई, जिसके चलते भेरूजी मंदिर के पास अनियंत्रित हुई बस के ऊपर ड्राइवर काबू नहीं रख सका। परिणाम स्वरूप अनियंत्रित हुई बस दो बार पलटा खाते हुए सड़क किनारे गिर गई। हादसे के बाद मौके पर मची चीख पुकार की आवाज को सुनकर घटना स्थल पर जमा हुई भीड़ पुलिस को हादसे से अवगत कराते हुए बस में फंसे लोगों को बाहर निकलने में जुट गई। बस के नीचे लोगों के दबे होने के कारण मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा क्रेन की सहायता से पलटी बस को उठवाया गया।
बस के नीचे दबे चित्तौड़गढ़ के रहने वाले 36 वर्षीय उमाशंकर कुमावत तथा 35 वर्षीय प्रेम देवी मीणा की मौत हो चुकी थी। इस हादसे में घायल हुए तकरीबन डेढ़ दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए पुलिस द्वारा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से 6 लोगों की हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टर ने उन्हें राजधानी जयपुर के लिए रेफर कर दिया है। तहसीलदार और थाना अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल की छानबीन की। पुलिस का कहना है कि परिजनों के आने पर दोनों मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा।