कार की चपेट में आने से किशोर की मौत

अलवर। राजस्थान में अलवर जिले गोविन्दगढ़ थाना क्षेत्र के तालड़ा मोड़ पर लग्जरी कार की चपेट में आने से एक किशोर की मौत हो गई तथा एक अन्य साथी घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार तेज गति से जालूकी की तरफ से आ रही थी मृतक अपने साथी के साथ बाजार सामान लेने के लिए जा रहा था। घटना के बाद घायलों को गोविंदगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उनको जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। रास्ते में शिवराम (15 वर्ष) ने दम तोड़ दिया।
पुलिस ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया। वहीं घायल रामकुंवर ( 27 वर्ष) को अलवर रैफर किया जिसका उपचार जारी है।
Next Story
epmty
epmty