टैंकर ने स्कूली बस में मारी जोरदार टक्कर- 19 बच्चे घायल, 6 गंभीर

टैंकर ने स्कूली बस में मारी जोरदार टक्कर- 19 बच्चे घायल, 6 गंभीर

प्रतापगढ। स्कूली बच्चों को लेकर जा रही बस में तेज रफ्तार टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। बस में सवार दो स्कूलों के बच्चों में टक्कर लगते ही बुरी तरह से चीख पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस को सूचना देते हुए बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल हुए 19 बच्चों को सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से छह बच्चों को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर के लिए भेज दिया गया है। घटना के बाद टैंकर चालक अपने वाहन समेत मौके से भाग निकला।

बृहस्पतिवार को प्रतापगढ़ जनपद के कुंडा से एनटीपीसी ऊंचाहार आ रही बच्चों की स्कूली बस में तेज रफ्तार से आए टैंकर ने जोरदार टक्कर मार दी। घटना के समय स्कूली बस के भीतर डीएवी पब्लिक स्कूल के अलावा चिन्मय विद्यालय के तकरीबन 40 बच्चे सवार थे। टैंकर की टक्कर लगते ही अनियंत्रित हुई बस सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई और वह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद मौके पर हाहाकार मच गया। बच्चों की चीख-पुकार सुनकर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस में फंसे बच्चों को बाहर निकाला। इसी बीच हादसे की जानकारी पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई। घायल हुए बच्चों को पुलिस द्वारा सीएचसी में भर्ती कराया गया। जहां से 6 बच्चों को गंभीर हालत के चलते एनटीपीसी हॉस्पिटल भेज दिया गया। हादसे के बाद टैंकर चालक अपने वाहन को लेकर मौके से भाग निकला।

एसडीएम आशीष मिश्रा, सीओ अशोक सिंह, कोतवाल शिव शंकर सिंह ने सीएचसी पहुंचकर बच्चों के स्वास्थ्य के संबंध में जानकारी हासिल की और घटनास्थल का मुआयना किया। पुलिस फरार हुए चालक की तलाश कर रही है।

epmty
epmty
Top