रीट परीक्षा का परिणाम जारी

रीट परीक्षा का परिणाम जारी

अजमेर। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की बहुचर्चित अध्यापक पात्रता परीक्षा (रीट) - 2021 के परीक्षा परिणाम आज जारी कर दिए गए।

अजमेर स्थित गोखले मार्ग रीट कार्यालय मुख्यालय पर बोर्ड के अध्यक्ष एवं रीट परीक्षा के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने मीडिया के समक्ष परिणामों की घोषणा की। रीट परीक्षा लेवल - 1 व लेवल - 2 के अलग अलग वर्गों से परिणाम घोषित किए गए। लेवल -1 में अजमेर के अजय वैष्णव वैरागी ने तथा गोविंद सोनी उदयपुर ने सर्वश्रेष्ठ अंक हासिल किए। उन्होंने 150 में से 148 अंक अर्जित किए। लेवल - 2 कीरत सिंह, सुरभि पारीक, निम्बाराम ने भी सबसे ज्यादा अंक हासिल करते हुए 150 में से 146 अंक हासिल किए।

डा जारोलीबोर्ड ने बताया कि सामान्य वर्ग में 60 से अधिक अंक हासिल करने वाले 47079 अभ्यर्थी रहे जो लेवल 2 से संबद्ध है। उन्होंने सफल अभ्यर्थियों को बधाई देते हुए कहा कि अब अकेडेमिक इंडेक्स के बाद मेरिट जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि यह शिक्षा जगत के लिए प्रसन्नता का विषय है कि बोर्ड ने इतनी बड़ी परीक्षा को सफलतापूर्वक आयोजित कर अल्प समय में ही परिणाम जारी कर दिया। उन्होंने असफल अभ्यर्थियों को भी हौसला बनाए रखने तथा अगले प्रयास के लिए प्रेरणा दी। इस मौके पर बोर्ड के सचिव अरविंद कुमार सेंगवा भी मौजूद थे।


वार्ता

epmty
epmty
Top