यहां पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस - रच रहा था ये बड़ी साजिश

यहां पकड़ा गया पाकिस्तानी जासूस - रच रहा था ये बड़ी साजिश

जैसलमेर। आतंकवाद को बढ़ावा देने वाला पडोसी मुल्क पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आता। अब पाकिस्तान की एक और नापाक साजिश का खुलासा हुआ है। दरअसल राजस्थान के जैसलमेर से कथित तौर पर एक पाकिस्तानी जासूस को गिरफ्तार किया गया है। इस जासूस का नाम नवाब खान बताया जा रहा है। जानकारी के मुताबिक इस जासूस की उम्र 32 साल है और ये जासूस चनेसर खान की ढाणी का रहने वाला है। इस आरोपी पर शक था कि ये पाकिस्तान के लिए जासूसी कर रहा था जिस वजह से भारतीय सुरक्षा एजेंसियों ने इसे डिटेन किया।

भारतीय सुरक्षा एजेंसियों के मुताबिक नवाब खान पाकिस्तान की ख़ुफ़िया एजेंसी आईएसआई के लिए स्लीपर सेल के तौर पर काम कर रहा था। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है और उसे जयपुर शिफ्ट किया गया है। कयास लगाए जा रहे है कि पूछताछ के बाद कई महत्वपूर्ण जानकारियां सामने आ सकती है।

इस सम्बन्ध में इंटेलीजेन्स डायरेक्टर जनरल उमेश मिश्रा ने जानकारी दी। उमेश मिश्रा ने बताया कि आरोपी नवाब खान एक मोबाइल सिम कार्ड बेचने की दुकान चलता था। उन्होंने आगे बताया कि नवाब मालिक साल 2015 में पाकिस्तान गया था जहां वो आईएसआई हैंडलर के संपर्क में आया। इतना ही नहीं नवाब खान को वहां 15 दिनों के लिए ट्रेनिंग भी दी गयी जिसके बदले उसे दस हजार रूपए भी दिए गए थे। इसके बाद उसने भारत आकर पाकिस्तान के लिए जासूसी करना शुरू कर दिया।



epmty
epmty
Top