राजस्थान में कांग्रेस ने हाथरस घटना को लेकर किया मौन सत्याग्रह

राजस्थान में कांग्रेस ने हाथरस घटना को लेकर किया मौन सत्याग्रह
  • whatsapp
  • Telegram

जयपुर। राजस्थान में कांग्रेस ने उत्तरप्रदेश के हाथरस दलित युवती के साथ सामूहिक दुष्कर्म एवं कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी के साथ दुर्व्यवहार के मामले को लेकर आज राजधानी जयपुर सहित सभी जिलों में मौन सत्याग्रह किया।

पुलिस आयुक्तालय के पास स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस नेताओं ने सुबह दस से दोपहर बारह बजे तक दो घंटे का मौन सत्याग्रह किया। मौन सत्याग्रह में उद्याेग मंत्री परसादी लाल मीणा, बाल विकास मंत्री ममता भूपेश, विधायक संयम लोढ़ा सहित कई नेता और कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर ममता भूपेश ने कहा कि मासूमों के साथ दुष्कर्म जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सामाजिक सोच को बदलने की जरुरत हैं।

इसी तरह प्रदेश में उदयपुर, जोधपुर, कोटा, डूंगरपुर, दौसा सहित सभी जिलों में प्रदेश कांग्रेस ने मौन सत्याग्रह का आयोजन किया।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top