उपचुनाव में 23 से 27 प्रतिशत से अधिक मतदान

उपचुनाव में 23 से 27 प्रतिशत से अधिक मतदान

जयपुर। राजस्थान में उदयपुर जिले की वल्लभनगर एवं प्रतापगढ़ जिले की धरियावद विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शांतिपूर्ण जारी है और पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक धरियावद में 27 प्रतिशत तथा वल्लभनगर में 23 प्रतिशत से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।

सुबह सात बजे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था एवं कोरोना गाइडलाइंस की पालना के साथ मतदान शांतिपूर्वक शुरु हुआ और धीरे धीरे मतदान बढ़ता गया और मतदाताओं में मतदान के प्रति काफी उत्साह देखा जा रहा है। धरियावद में मतदान के प्रति उत्साह ज्यादा नजर आ रहा हैं और वहां पूर्वाह्न ग्यारह बजे तक 27़ 13 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने वोट डाले हैं जबकि वल्लभनगर में इस दौरान 23़ 3 प्रतिशत मतदान हुआ।

वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र से उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी प्रीति शक्तावत, भाजपा प्रत्याशी हिम्मत सिंह झाला, जनता सेना के निर्दलीय चुनाव लड़ रहे रणजीत सिंह भींडर तथा राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (रालोपा) के उम्मीदवार उदय लाल डांगी ने वोट डाला। कुछ प्रत्याशियों ने वोट डालने से पहले मंदिर में दर्शन भी किए। मतदान के दौरान

वल्लभनगर विधानसभा के मदनपुरा क्षेत्र में एक मतदान केन्द्र पर सौ वर्षीय रमली बाई ने भी अपने मताधिकार का उपयोग किया। मतदाता सायं छह बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।

मतदान के दौरान कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई। हालांकि वल्लभनगर विधानसभा क्षेत्र के बंबोरा गांव में कांग्रेस और जनता सेना के कार्यकर्ता पोलिंग बूथ लगाने को लेकर आमने सामने हो गए। बाद में पुलिस ने दोनों पार्टी के पोलिंग बूथ मौके से हटा देने एवं समझाइश के बाद मामला शांत हो गया। दोनो विधानसभा क्षेत्र में मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और इस दौरान कही से भी अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं।

उपचुनाव में दोनो जगहों पर सोलह उम्मीदवार अपना चुनावी भाग्य आजमा रहे हैं। वल्लभनगर में नौ एवं धरियावद में सात उम्मीदवार शामिल हैं।


वार्ता

epmty
epmty
Top