ऑनलाइन ठगी का शिकार बना मेजर- खाते से गायब हुए एक लाख रूपये

ऑनलाइन ठगी का शिकार बना मेजर- खाते से गायब हुए एक लाख रूपये

जोधपुर। जहां एक तरफ पुलिस प्रशासन ठगी का शिकार बना रहे लोगों पर लगातार कार्रवाई कर है तो वहीं दूसरी ओर साइबर ठग अपने करतूत से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला जोधपुर में सामने आया है, जहां भारतीय सेना के पद पर तैनात एक मेजर को ठगी का शिकार बनाकर लाखों रूपये अपने हवाले कर लिए है। जिसकी शिकायत मेजर ने पुलिस को दी शिकायत के आधार पर पुलिस साइबर ठगी करने वाले गैंग की तलाश में जुट गई है।

गौरतलब यह है कि जम्मू कश्मीर के पुलवामा के रहने वाले सुहैल अहमद डार भारतीय सेना में मेजर के पद पर कार्यरत है। जिसने बताया कि बीते 6 मार्च को उनके पास फोन आया था। जिसने उनसे बोला कि तुम्हारे अकांउट की केवाईसी खत्म हो चुकी है। अगर उन्होने अपने खाते को अपडेट नहीं कराया तो उनका अकाउंट बंद हो जायगा। जिसके चलते मेजर सुहैल ने अपने अकाउंट की जानकारी फोनकर्ता के साथ साझा की। जिसके बाद मेजर के खाते से सारा कैश अन्य खाते में ट्रांसफर हो गए। जब मेजर की इस बात का पता चला तो मेजर ने तत्काल थाने पहुंकर शिकायत दर्ज की, शिकायत के आधार पर साइबर सेल ने टीम गठित कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।

साइबर सेल का कहना है कि ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग का जल्द ही खुलासा कर मेजर के पैसे वापस करा दिए जाएगें।

epmty
epmty
Top