देश में वार्षिक बिक्री में महिंद्रा ट्रैक्टर सबसे आगे

देश में वार्षिक बिक्री में महिंद्रा ट्रैक्टर सबसे आगे

जयपुर। देश में 40-50 हॉर्स पावर (एचपी) वाले ट्रैक्टरों की बिक्री सबसे अधिक हैजिसमें महिंद्रा एंड महिंद्रा 575 - 47 एचपी उच्चतम कर्षण और बिक्री को लेकर सूची में सबसे ऊपर है।

किसानों के लिए अग्रणी डिजिटल बाजार ट्रैक्टर जंक्शन ने सोमवार को एक विज्ञप्ति में कहा कि ट्रैक्टरों के शीर्ष 10 मॉडलों में महिंद्रा एंड महिंद्रा सबसे अधिक बिकने वाला ट्रैक्टर रहा है जिसने हर सेगमेंट और विभिन्न विशिष्टताओं में प्रस्ताव प्रदान किया है।

सूची के अनुसार दूसरे नंबर पर मैसी फर्गुसन 241 डीआई महा शक्ति (42 एचपी) और तीसरे स्थान पर स्वराज 744 एफई (48 एचपी) रहा। इसके बाद फार्मट्रैक 60 पावरमैक्स (55एचपी), महिंद्रा 475 डीआई एक्सपी प्लस (44 एचपी), जॉन डियर 5310 (55 एचपी), पावरट्रैक यूरो 50 (50 एचपी), न्यू हौलैंड 3230 एनएक्स (42 एचपी), कुबोटा एमयू4501 2 डब्ल्यूडी (45 एचपी), स्वराज 735 एफई (39 एचपी) और मैसी फर्गुसन 1035 डीआई (39 एचपी) है।

ट्रैक्टर जंक्शन के संस्थापक रजत गुप्ता ने कहा, "किसान अब अपने प्रयोग या उपयोग के आधार पर ट्रैक्टर खरीद रहे हैं। चूंकि भारत के अधिकांश किसानों के पास 2-3 हेक्टेयर से कम भूमि है, 40-50 एचपी ट्रैक्टरों का सेगमेंट उच्च कर्षण दिख रहा है। ट्रैक्टरों का यह सेगमेंट जुताई और उपज के काम के लिए योग्य है। 40-50 एचपी सेगमेंट में ट्रैक्टर विविध गैर-कृषि अनुप्रयोगों के लिए सबसे उपयुक्त हैं। इस प्रकार यह एक किसान को अपने आय स्रोतों में विविधता लाने और पैसों के लिए उच्चतम मूल्य प्रदान करता है। "

ट्रैक्टर जंक्शन पोर्टल पर बीते तीन महीनों में सबसे अधिक महिंद्रा ट्रैक्टर को 72,942 बार देख गया जबकि दूसरे ब्रांड जॉन डियर को 63,251, सोनालिका ट्रैक्टर 56,283 और स्वराज को 55,958 बार तलाशा गया।

वार्ता

epmty
epmty
Top