अग्निपथ के विरोध में घेरा कलेक्ट्रेट- 20 जून को दिल्ली कूच का ऐलान

अग्निपथ के विरोध में घेरा कलेक्ट्रेट- 20 जून को दिल्ली कूच का ऐलान

सीकर। केंद्र सरकार की सेनाओं में नौकरियों की अग्निपथ योजना को छलावा बताते हुए युवाओं ने सड़क पर उतरकर जुलूस निकाला और योजना के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचकर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान युवाओं की ओर से 20 जून को दिल्ली कूच का भी ऐलान किया गया है। युवकों द्वारा सीकर में तोड़फोड़ किए जाने की खबर भी मिल रही है।

बृहस्पतिवार को जोधपुर में राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी की अगुवाई में युवा अग्निपथ योजना के विरोध में सड़क पर उतर आए हैं। सीकर में विरोध प्रदर्शन कर रहे युवाओं द्वारा कई स्थानों पर तोड़फोड़ की गई है। बगैर किसी पूर्व सूचना के जोधपुर में बड़ी संख्या में इकट्ठा हुए युवा रातानाडा से रवाना होकर नई सड़क पर पहुंच गए। वहां के सभी ने कलेक्ट्रेट तक जोरदार नारेबाजी की और कलेक्ट्रेट के बाहर नारेबाजी के साथ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया है। युवाओं के प्रदर्शन के चलते कलेक्ट्रेट परिसर को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया है। फिलहाल युवक और पुलिस आमने सामने डटे हुए हैं और नारेबाजी का विरोध चल रहा है।

युवाओं की ओर से कहा गया है कि केंद्र सरकार की ओर से यह योजना लाकर युवाओं के साथ धोखा किया गया है। केंद्र सरकार की नई स्कीम के तहत अब युवाओं को सेना में ठेका कर्मियों की तरह 4 साल की नौकरी मिलेगी। उसके बाद वह दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होंगे।

युवाओं की ओर से मांग की जा रही है कि केंद्र सरकार इस योजना को बंद कर पहले की तरह सेना में भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करें।

इस योजना को बंद कर पहले की तरह सेना में भर्ती की प्रक्रिया को शुरू करें।

epmty
epmty
Top