गहलोत ने नावां में आमजन एवं बच्चों से की मुलाकात

गहलोत ने नावां में आमजन एवं बच्चों से की मुलाकात

नागौर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज नागौर जिले के नावां में आमजन एवं स्कूली बच्चों से मुलाकात की।

राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों के ब्लॉक स्तरीय आयोजन में शामिल होने नावां पहुंचे गहलोत ने जनसभा के बाद स्कूली बच्चों से हाथ मिलाकर मुलाकात की। इस दौरान वहां मौजूद विद्यार्थी अशोक गहलोत से मिलकर काफी खुश एवं उत्साहित नजर आये। मुख्यमंत्री कतार से खड़े बच्चों से मिलने के बाद आगे की कतार में खड़े आमजन से भी मुलाकात की जिनमें युवा राजस्थानी परम्परागत वेशभूषा में पगड़ी पहने हुए कतारबद्ध खड़े थे।

लम्बी कतार में खड़े बच्चों एवं आमजन से मुख्यमंत्री के इस तरह आत्मीयता से मिलने पर वे लोग काफी खुश नजर आ रहे थे। इससे पहले गहलोत ने राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेलों में प्रतिभागी कबड्डी टीमों से मुलाकात की एवं पारंपरिक वेशभूषा में खेले जा रहे कबड्डी खेल का लुत्फ भी उठाया। इस दौरान गृह राज्य मंत्री राजेन्द्र यादव, सरकारी उपमुख्य सचेतक महेन्द्र चौधरी, विधायक मंजू मेघवाल, पूर्व विधायक हबीबुर्रहमान एवं जाकिर हुसैन गैसावत भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर आयोजित जनसभा को भी संबोधित किया।

वार्ता

epmty
epmty
Top