अजमेर दरगाह में गरीब नवाज की महाना छठी मनाई

अजमेर दरगाह में गरीब नवाज की महाना छठी मनाई

अजमेर। राजस्थान में अजमेर स्थित ख्वाजा मोईनुद्दीन हसन चिश्ती की दरगाह में आज माह-ए-रमजान के मुकद्स मौके पर गरीब नवाज की महाना छठी बहुत ही शिद्दत एवं अकीदत के साथ परम्परागत तरीके से मनाई गई।

दरगाह शरीफ के आहाता-ए-नूर में छठी का कार्यक्रम खुद्दाम-ए-ख्वाजा की जानिब से आयोजित किया गया , जिसमें मान मनकबत के साथ ख्वाजा साहब की शिक्षाओं को पढ़ा गया। जिसमें बड़ी संख्या में तेज गर्मी के बावजूद महिला-पुरूषों ने भाग लिया । इस दौरान दरगाह शरीफ खचाखच भरी नजर आई।

छठी की दुआ में खादिमों व अकीदतमंदों ने अमनो अमान , भाईचारे व खुशहाली की कामना की । दुआ में हाजिर व गैर हाजिर अकीदतमंदों कबूल करने की प्रार्थना की गई। रोजा होने के बावजूद उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। आशिकाना-ए-ख्वाजा की उपस्थिति देखते ही बन रही थी।

छठी को देखते हुए और जिले में धारा 144 के मद्देनजर सुरक्षा के खास इन्तजाम किये गये ।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top