शिक्षा विभाग ने घोषित किए नतीजे-12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी

शिक्षा विभाग ने घोषित किए नतीजे-12वीं साइंस व कॉमर्स का रिजल्ट जारी

नई दिल्ली। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से इंटरमीडिएट की साइंस और 12वीं कॉमर्स स्ट्रीम परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। इंटरमीडिएट कॉमर्स में कुल 97.53 फ़ीसदी छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान वर्ग में 96.53 फ़ीसदी छात्रों ने सफलता प्राप्त का अपने स्कूल और माता पिता का नाम रोशन किया है।

बुधवार को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस और 12वीं कॉमर्स परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए गए हैं। शिक्षा विभाग की ओर से घोषित किए गए रिजल्ट में बारहवीं कॉमर्स में कुल 97.53 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण हुए हैं। दूसरी तरफ विज्ञान वर्ग में 96.53 प्रतिशत छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में कामयाबी प्राप्त की है। राजस्थान बोर्ड की 12वीं विज्ञान और वाणिज्य परीक्षा में भाग लेने वाले विद्यार्थियों के रिजल्ट देखने को लिंक भी जारी किया गया है।

राजस्थान बोर्ड के प्रशासक एलएन मंत्री द्वारा आज ही परीक्षा परिणाम बोर्ड परिसर स्थित कान्फ्रेंस हाल में घोषित किया गया है। बोर्ड सचिव मेघना चौधरी ने बताया है कि सीनियर सेकेंडरी साइंस में 232000 और कॉमर्स वर्ग में 27000 छात्र पंजीकृत हुए थे।

epmty
epmty
Top