जारी हुआ फरमान- दाढ़ी वाले के साथ नहीं होगी लड़कियों की शादियां

जारी हुआ फरमान- दाढ़ी वाले के साथ नहीं होगी लड़कियों की शादियां
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नई दिल्ली। खेल के मैदान के बाद फिल्मों से होते हुए समाज के भीतर पहुंचा दाढ़ी रखने का शौंक युवाओं में इस कदर परवान चढ रहा हैकि वह अब क्लीन शेव रहने के बजाय विभिन्न डिजाइनों वाली दाढियां अपने मुंह पर रखकर शान के साथ इधर से उधर घूम रहे हैं। मगर दाढ़ी रखने वाले युवाओं के लिए अब बुरी खबर भी सामने आ रही है। शादी में दूल्हे की दाढ़ी को लेकर जारी हुए नए फरमान के अंतर्गत यदि किसी ने दाढ़ी रखने की कोशिश की तो उसकी शादी होने के लाले पड़ जाएंगे और वह दुल्हन का मुंह नहीं देख सकेगा।

दरअसल राजस्थान के पाली जिले में रहने वाले कुमावत समाज के 19 गांवों के बीच यह फरमान जारी किया गया है कि अगर शादी करने के लिए आने वाला दूल्हा क्लीन शेव में नहीं होगा तो फिर वह लड़की के साथ अग्नि के सात फेरे नहीं ले सकेगा। कुमावत समाज ने इस बाबत बाकायदा बैठक बुलाई और 19 गांवों के प्रतिनिधियों ने इस बैठक में नए नियमों से संबंधित प्रस्ताव को एक राय होते हुए पारित किया है। सभा में पारित हुए प्रस्ताव के मुताबिक अब गांव में किसी भी परिवार में शादी के लिए दूल्हे को क्लीन शेव करवाना अनिवार्य होगा।

दाढ़ी वाले दूल्हे की नो एंट्री और क्लीन शेव को लेकर कुमावत समाज की ओर से अपने तर्क भी दिए गए हैं। उनका कहना है कि शादी के दौरान हमें फैशन से कोई दिक्कत नहीं है। कुमावत समाज के लोगों का दूल्हे की क्लीन सेव को लेकर कहना है कि विवाह एक संस्कार है और दूल्हे को इसमें एक राजा के रूप में देखा जाता है। दूल्हे आजकल कई तरह से अपनी दाढ़ी बढ़ाकर शादी की रस्में निभाते हैं जो कि समाज के लिए अशोभनीय बात है।

प्रस्ताव की एक खास बात यह भी है कि समाज के लोगों ने अगर पारित किए गए प्रस्ताव को नहीं माना और किसी दूल्हे ने शादी के दौरान क्लीन शेव के नियम का पालन नहीं किया तो उसे दंड भी दिया जाएगा। दिए जाने वाले दंड के अंतर्गत उसे समाज से निष्कासित भी किया जा सकता है। इसके अलावा दाढ़ी बढ़ाकर आए दूल्हे की शादी भी नहीं होने दी जाएगी।

epmty
epmty
Top
null