छेड़खानी के विरोध पर विहिप नेता पर जानलेवा हमला-बना तनाव, इंटरनेट बंद

छेड़खानी के विरोध पर विहिप नेता पर जानलेवा हमला-बना तनाव, इंटरनेट बंद

नई दिल्ली। एक के बाद एक लगातार हो रही घटनाओं की वजह से राजस्थान में सांप्रदायिक तनाव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है। भीलवाड़ा के बाद अब हनुमानगढ़ में दो समुदाय के बीच विवाद होने से सामद्रायिक तनाव उत्पन्न हो गया है। जिसके चलते प्रशासन ने एहतियाती कदम उठाते हुए अगले आदेशों तक इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी है और दोनों समुदाय के कई लोगों को हिरासत में ले लिया है।

बृहस्पतिवार को राजस्थान में लगातार तीसरे दिन सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं हुई है। हनुमानगढ़ जिले में विहिप नेता सतवीर सहारण के घायल होने का समाचार सुनते ही बुधवार की रात को हिंदू संगठनों की ओर से सड़क पर जाम लगा दिया था। जाम लगा रहे लोगों द्वारा समुदाय विशेष के व्यक्तियों को गिरफ्तार किए जाने की मांग की जा रही थी। देर रात सक्रिय हुई पुलिस ने लाठीचार्ज करते हुए जाम को खुलवा दिया था।

बृहस्पतिवार को सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए प्रशासन की ओर से भादरा, नोहर एवं रावतसर आदि कई इलाकों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई है। हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक अजय सिंह के मुताबिक शहर का सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने के आरोप में 35 लोगों को हिरासत में लिया गया है।

विवाद की शुरुआत नोहर के अरडकी स्टैंड पर स्थित छोटा मंदिर पर छेड़छाड़ की घटना के बाद हुई है। बताया जा रहा है कि बुधवार को दशमी के दिन छोटा मंदिर में अनेक हिंदू महिलाएं, युवतियां एवं पुरुष पूजा अर्चना के लिए पहुंचे हुए थे। इस दौरान दूसरे समुदाय के कुछ लोगों ने पूजा को पहुंची महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़खानी शुरू कर दी। इस मामले को लेकर बुधवार की देर रात दो पक्षों के बीच विवाद हो गया।

छेडखानी का विरोध कर रहे विहिप नेता सतवीर सहारण पर दूसरे पक्ष के लोगों ने लाठी-डंडों से हमला बोल दिया जिसमें वह बुरी तरह से घायल हो गए सूचना पर दौड़ी पुलिस ने उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां से उन्हें बीकानेर रैफर कर दिया गया

epmty
epmty
Top