कब्र में मुर्दा हुआ जिंदा?- कब्रिस्तान में जुट गई भीड़

कब्र में मुर्दा हुआ जिंदा?- कब्रिस्तान में जुट गई भीड़
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

जयपुर। राजस्थान के सीकर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पर 21 दिन पहले मरे हुए व्यक्ति की कब्र से आवाज आने और उसके फिर से जिंदा होने के खबर पूरे क्षेत्र में फैल गई। जिंदा हुए शख्स को देखने के लिए सैकड़ों लोगों की भीड़ कब्रिस्तान में जुटने लगी। सैकड़ों लोगों की भीड़ कब्रिस्तान की तरफ दौड़ते हुए किसी ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर सूचना पाकर पुलिस पहुंची और भीड़ को हटाने लगी। यह घटना सीकर के कोतवाली पुलिस स्टेशन की है। मृतक शरीफ की कब्र में जिंदा होने की आवाज आने की बात चारो तरफ फैल गयी।


पुलिस अभी तक इसकी जांच कर रही है। हालांकि मृतक के बेटे का कहना है कि उसके पिता की मृत्यु 9 मई की शाम 4:00 से 5:00 के बीच हो चुकी है और रात में 9:00 से 10:00 के बीच ही उन्हें कब्रिस्तान में जाकर दफना दिया गया था। बताया जा रहा है कि मृतक के बेटे के पड़ोस में ही रहने वाले किसी शख्स ने उनके पिता के जिंदे होने की खबर बताई थी। उसका कहना था कि ऐसा उन्हें सपने में आया था। जिसके बाद खबर पूरे क्षेत्र में सनसनी की तरह फैल गई। पुलिस ने मौके से भीड़ को हटा दिया। मृतक के बेटे के बयान दर्ज कर लिए गए है। अब इस अफवाह को उड़ाने वाले शख्स की तलाश की जा रही है। अफवाह फैलाने वाले शख्स के खिलाफ कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस मामले में पुलिस थाना के एएसआई हिदायत अली का कहना है कि बुधवार को उन्हें सूचना मिली थी कि कब्रिस्तान में अचानक भीड़ इकट्ठा होने लगी है। जब वह अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे तो उन्हें पता चला कि 20 से 25 दिन पहले शख्स की मौत हो गई थी। उसके फिर से जिंदा होने की खबर सुनकर लोग काफी संख्या में कब्रिस्तान पहुंचे थे। पुलिस द्वारा अफवाह फैलाने वाले शख्स के खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी और उसकी तलाश निरंतर पुलिस कर रही है।

epmty
epmty
Top