बॉर्डर पर बसों को रोका- कर्फ्यू के साथ इंटरनेट भी बंद

बॉर्डर पर बसों को रोका- कर्फ्यू के साथ इंटरनेट भी बंद

उदयपुर। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर अंजाम दिए गए कन्हैया लाल दर्जी हत्याकांड को लेकर लोगों में उत्पन्न हुआ गुस्सा अभी तक शांत नहीं हुआ है। प्रशासन की ओर से शहर भर में लगाए गए कर्फ्यू के बीच उदयपुर और जयपुर में बुलाए गए बंद के चलते बाजार सूने पड़े है।जगह-जगह पुलिस नाकाबंदी करते हुए आने जाने वाले लोगों की निगरानी कर रही है। राज्य की स्थिति को देखते हुए गुजरात से आने वाली बसों को बॉर्डर पर ही रोक दिया गया है।

बृहस्पतिवार को उदयपुर में मंगलवार को दिनदहाड़े हुए कन्हैया लाल दर्जी के तालिबानी मर्डर के बाद उदयपुर प्रशासन की ओर से शहर भर में एहतियातन लगाया गया कर्फ्यू अभी तक जारी है। प्रदेश भर में हत्याकांड के मद्देनजर इंटरनेट सेवाएं बंद पड़ी है। प्रदेश के कई जनपदों में विभिन्न संगठनों की ओर से बुलाए गए बंद के चलते पुलिस द्वारा व्यापक बंदोबस्त किए गए हैं।

उदयपुर संभाग में हत्याकांड के बाद बने तनावपूर्ण माहौल के मद्देनजर सरकार की ओर से पड़ोसी राज्य गुजरात ने डूंगरपुर जिले के रतनपुर बॉर्डर से राजस्थान में आने वाली गुजरात रोडवेज की बसों को गुजरात के आखिरी बस स्टैंड शामलाजी में रोक दिया है। इसके बाद सभी यात्रियों को शामलाजी से राजस्थान आने वाली दूसरी बसों के जरिए अपने घरों या कामकाज वाले स्थान पर जाना पड़ रहा है।

गुजरात रोडवेज की सभी बसें अगले आदेशों तक राजस्थान में नहीं आएंगी।

epmty
epmty
Top