मिली कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील, घरों से बाहर निकले लोग हर जगह पुलिस

मिली कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील, घरों से बाहर निकले लोग हर जगह पुलिस

उदयपुर। दिनदहाड़े दुकान में घुसकर की गई कन्हैयालाल टेलर की हत्या के बाद 28 जून की शाम लगाए गए कर्फ्यू में आज 4 घंटे की ढील दी गई है। शहर के चप्पे-चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती करते हुए लोगों की गतिविधियों पर निगाह रखी जा रही है। कर्फ्यू में ढील मिलने के बाद घरों से निकले लोग बाजार में पहुंचकर जरूरत की चीजों की खरीदारी कर रहे हैं। उधर सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी लोग अपना कामकाज निपटाने के लिए पहुंचे हैं।

शनिवार को उदयपुर में 28 जून की शाम से जारी कर्फ्यू में 4 घंटे की ढील दी गई है। दोपहर 12.00 बजे से लेकर शाम 4.00 बजे तक कर्फ्यू में दी गई ढील के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकले हैं। दुकानदारों ने भी अपने अपने ठिकाने पर पहुंचकर अपने प्रतिष्ठान खोले हैं। कर्फ्यू में ढील की वजह से बाजार में खरीदारी करने पहुंचे लोग जरूरत का सामान खरीदने में लगे हुए हैं। हालांकि कर्फ्यू हटाने के बावजूद इंटरनेट सेवाएं अभी भी बंद है।

पुलिस और प्रशासन की ओर से सुरक्षा के चाक-चौबंद बंदोबस्त किए गए हैं। जिसके चलते चप्पे-चप्पे पर तैनात की गई पुलिस लोगों की गतिविधियों पर निगाह रख रही है। कई दिनों तक घर की चाहरदीवारी में बंद रहने के बाद आज शहर में जिस तरह से लोग कर्फ्यू में दी गई ढील के बाद अपने घरों से बाहर निकले हैं उससे लोगों की जिंदगी पटरी पर आती हुई दिखाई दी है।

सरकारी और प्राइवेट दफ्तरों में भी लोग अपना कामकाज निपटाने के लिए पहुंचे हैं। हालातों को देखकर ऐसा लग रहा है कि लोगों के बीच उत्पन्न हुआ गुस्सा भी अब शांत हो रहा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को निकाली गई भगवान जगन्नाथ यात्रा के शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो जाने के बाद अफसरों द्वारा देर रात आज शनिवार को कर्फ्यू में ढील देने का निर्णय लिया गया था।

पता चल रहा है कि यदि सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो रविवार को कर्फ्यू में ढील का समय और अधिक बढ़ाया जाएगा।

epmty
epmty
Top