मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन

मुख्यमंत्री ने किया पोस्टर का विमोचन

जयपुर । मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार को मुख्यमंत्री कार्यालय में विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह-2019 के अवसर पर मनोचिकित्सा केन्द्र, जयपुर द्वारा तैयार आत्महत्याओं पर रोकथाम के उपायों से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन किया।





मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मनोचिकित्सा केन्द्र जयपुर के इस प्रयास को सराहा और कहा कि आधुनिक जीवन शैली में अवसाद के कारण आत्महत्या की प्रवृत्ति बढ़ रही है। आत्महत्याओं पर रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने की दिशा में ऎसे प्रयास कारगर साबित हो सकते हैं।


इस अवसर पर सवाई मानसिंह अस्पताल के मनोचिकित्सा विभाग के यूनिट हैड प्रो. आर.के. सोलंकी एवं अन्य चिकित्सक उपस्थित थे।

Next Story
epmty
epmty
Top