मूसेवाला हत्याकांड- गैंगस्टर की एंट्री- कातिलों का पता बताने पर इतना इनाम

मूसेवाला हत्याकांड- गैंगस्टर की एंट्री- कातिलों का पता बताने पर इतना इनाम
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

चंडीगढ़। पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला हत्याकांड का बदला लेने के लिए 7 गैंग एकजुट होना बताए जा रहे हैं। नीरज बवाना गैंग के बाद मूसेवाला हत्याकांड में एक और गैंगस्टर ने अपनी एंट्री करते हुए कातिलों का पता बताने वाले को 500000 रूपये के इनाम का एलान किया है और धमकी दी है कि मूसेवाला हत्याकांड का बदला जरूर लिया जाएगा।

बृहस्पतिवार को कुख्यात गैंगस्टर भूप्पी राणा ने मूसेवाला हत्याकांड में अपनी एंट्री करते हुए कहा है कि वह इस हत्याकांड का बदला जरूर लेगा। भूप्पी राणा ने कातिलों का पता बताने वाले को पांच लाख रुपए का इनाम दिए जाने का एलान किया है। सोशल मीडिया के माध्यम से भूप्पी राणा ने कहा है कि सिद्दू मूसेवाला का कातिल अमेरिका में बैठा हो अथवा केनेडा में उसके बारे में सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह से गुप्त रखा जाएगा।

गैंगस्टर भूप्पी राणा ने इतना की नही अपने ग्रुप में दविंदर बंबीहा, टिल्लू ताजपुरिया, नीरज बवाना, गौंडर, सुनील राठी, और शेरा बब्बन को भी सिदधू मूसेवाला हत्याकांड का बदला लेने के मामले में अपने साथ बताया है।

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
epmty
epmty
Top