हाईवे पर इस रेसलर का हाई वोल्टेज ड्रामा, मांगी आईडी तो जड़ा थप्पड़

हाईवे पर इस रेसलर का हाई वोल्टेज ड्रामा, मांगी आईडी तो जड़ा थप्पड़

चंडीगढ़। हाईवे टोल प्लाजा पर उस समय हाईवोल्टेज ड्रामा शुरु हो गया जब थप्पड़ मारने के आरोप में डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर द ग्रेट खली की कार को टोल कर्मियों ने चारों तरफ से घेर लिया। मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने बड़ी मुश्किल से द ग्रेट खली को सुरक्षित रूप से टोल प्लाजा से निकाला। टोल कर्मियों का आरोप है कि आई डी मांगने पर द ग्रेट खली ने उन्हें थप्पड़ मारा है।

मंगलवार को डब्ल्यूडब्ल्यूई के मशहूर रेसलर दिलीप राणा उर्फ द ग्रेट खली अपनी कार में सवार होकर जालंधर से चलकर करनाल जा रहे थे। इसी दौरान फिल्लौर के नजदीक हाईवे के लाडोवाल टोल प्लाजा के कर्मचारियों का आरोप है कि आई डी मांगने पर खली ने उन्हें थप्पड़ मारा है। उधर रेसलर द ग्रेट खली का कहना है कि टोल प्लाजा पर कर्मचारियों ने उनके साथ फोटो खिंचवानी चाही थी। गाड़ी के अंदर बैठकर फोटो खिंचवाने के लिए जब उन्होंने इंकार कर दिया तो टोल कर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया।

हाईवे टोल प्लाजा पर इस हाई वोल्टेज ड्रामे तो देख रही पुलिस ने आगे बढ़ते हुए मामले में हस्तक्षेप कर दा ग्रेट खली को वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।

हाईवे टोल प्लाजा पर हुए इस हाई वोल्टेज ड्रामे को लेकर लुधियाना पुलिस का कहना है कि इस मामले को लेकर अभी किसी भी पक्ष की ओर से पुलिस को शिकायत नहीं की गई है।

epmty
epmty
Top