नहर में कार के गिरने से पांच लोगों की मौत

नहर में कार के गिरने से पांच लोगों की मौत

रोपड़। पंजाब में रोपड़ शहर के समीप सोमवार को एक कार के बस से टकराकर भाखड़ा नहर में गिर जाने से पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो बच्चे लापता हैं।

पुुलिस के अनुसार कार में सवार लोग राजस्थान से आ रहे थे। उनकी कार जब रोपड़ पहुंची, तभी पीछे से आ रही बस ने उसे टक्कर मार दी जिससे कार उलट कर भाखड़ा नहर में गिर गयी। घटना में कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी तथा दो बच्चे लापता हो गये। कड़ी मशक्कत के बाद पांचों लोगों के शव निकाल लिये गये हैं तथा बच्चों की तलाश जारी है।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top