स्कूल में लंच टाइम में पेड़ के रूप में बच्चों पर गिरी आफत,छात्रा की मौत

स्कूल में लंच टाइम में पेड़ के रूप में बच्चों पर गिरी आफत,छात्रा की मौत

चंडीगढ़। कॉन्वेंट स्कूल के भीतर खड़ा पीपल का पुराना पेड़ लंच टाइम के दौरान अचानक आफत के रूप में स्कूली बच्चों के ऊपर आ गिरा।इस हादसे की चपेट में आकर एक 16 साल की दसवी कक्षा की छात्रा की जान चली गई है। तकरीबन डेढ़ दर्जन से अधिक घायल हुए बच्चों को अस्पताल में इलाज दिलाया जा रहा है। 40 वर्षीय स्कूल की एक महिला अटेंडेंट भी भरभराकर गिरे पेड़ की चपेट में आकर घायल हुई है।

शुक्रवार की दोपहर में चंडीगढ़ के सेक्टर 9 स्थित कार्मेल कान्वेंट स्कूल में लंच की छुट्टी हुई तो बच्चे अपनी कक्षाओं से बाहर निकलकर दोपहर का भोजन करने में जुट गए। इसी दौरान स्कूल के आंगन में खड़ा पीपल का पुराना पेड़ अचानक पर भरभराकर बच्चों के ऊपर आफत के रूप में गिर पडा। पेड़ की चपेट में आकर 16 वर्षीय दसवीं कक्षा की छात्रा की मौत हो गई है। जिसकी पहचान सेक्टर 43 निवासी हिराक्षी के रूप में हुई है। परिवार में सबसे छोटी बेटी की मौत हो जाने की जानकारी मिलते ही परिवार वालों में कोहराम मच गया और वह शिमला से चंडीगढ़ आने के लिए निकल पड़े। बताया जा रहा है कि मृतक छात्रा के परिजन दो दिन पहले ही शिमला गए थे।

इस हादसे में घायल हुए दर्जनभर बच्चों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। चार अन्य बच्चों को मोहाली और कई अन्य बच्चों को मुकुट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायल हुए सभी बच्चों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।

स्कूल के भीतर हुए इस हादसे को लेकर चंडीगढ़ के डिप्टी कमिश्नर विनय प्रताप सिंह ने इस घटना को लेकर मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं। एक सप्ताह में जांच कमेटी को रिपोर्ट पेश करने के लिए कहा गया है। जांच कमेटी में एसडीएम (सेंट्रल), एग्जीक्यूटिव इंजीनियर, हॉर्टिकल्चर विभाग, यूटी व रेंज फॉरेस्ट ऑफिसर, फॉरेस्ट डिपार्टमेंट होंगे।

epmty
epmty
Top