सरसों का साग खाने के बाद दंपत्ति की मौत, बेटे की हालत गंभीर

सरसों का साग खाने के बाद दंपत्ति की मौत, बेटे की हालत गंभीर

बठिंडा। पंजाब में बठिंडा जिले के गांव चिनारथल में सरसों का साग खाने के बाद कल रात एक दंपत्ति की मौत हो गई जबकि उनका बेटे की हालत गंभीर बताई जाती है।

सुरजीत सिंह (53) और चरणजीत कौर (51) के शवों के पोस्ट मार्टम को लेकर सिविल अस्पताल में आये लीला सिंह खालसा ने आज बताया कि कल रात उनके घर सरसों का साग बना था जो बेटे, बहू और पोते हरप्रीत ने खाया था। साग खाने के बाद तीनों की तीनो की हालत गंभीर हो गई तो उन्हें मौड मंडी के सरकारी अस्पताल दाखिल करवाया गया जहां पर सुरजीत सिंह और चरणजीत कौर की मौत हो गई जबकि उनके बेटे हरप्रीत को वेंटिलेटर पर रखा गया है।

कोरफता पुलिस थाना प्रभारी संदीप सिंह ने कहा कि मौत का कारण पोस्ट मार्टम के बाद ही पता चल सकेगा। चिकित्सकों के अनुसार साग बनाते समय उसमें कोई जहरीला जीव गिर जाने के कारण यह घटना हुई हो सकती है। उनके अनुसार इसके अलावा कई बार सरसों के साग के साथ जहरीले पौधे की खरपतवार भी उग जाती है और साग काटते समय उसे अलग नहीं किया गया और साथ चली गई तो साग जहरीला बनकर मौत का कारण बन सकता है।

वार्ता

epmty
epmty
Top