पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा के कारण केजरीवाल ही भगवंत मान को हरा रहे-चन्नी

पंजाब का मुख्यमंत्री बनने की इच्छा के कारण केजरीवाल ही भगवंत मान को हरा रहे-चन्नी

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री चरनजीत सिंह चन्नी ने दावा किया है कि आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान धूरी सीट से हार रहे हैं क्योंकि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल ही उन्हें हरवाकर मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं।

उन्होंने आज यहां पत्रकारों से कहा कि धूरी के लोगों ने कल उन्हें प्रचार के दौरान बताया कि मान ने सांसद रहते विकास के कोई काम नहीं किये। उन्होंने कहा कि आप पंजाब को लूटना चाहती है। पार्टी के हर चौथे उम्मीदवार के खिलाफ पुलिस मामले दर्ज हैं। वैसे भी श्री मान जैसा कम पढ़ा-लिखा आदमी पंजाब के लिये घातक हो सकता है।

चन्नी ने कहा कि श्री केजरीवाल हरियाणा के हैं तथा दिल्ली में मुख्यमंत्री हैं। पंजाब के पानी को लेकर उन्होंने अदालत में हलफनामा दायर किया था। ऐसे में वह श्री मान से कहीं भी हस्ताक्षर करवा सकते हैं।

उन्होंने प्रदेश की तरक्की और खुशहाली के लिये एजेंडा का खुलासा करते हुये कहा कि मुफ्त शिक्षा,स्वास्थ्य,रोजगार , पक्की छत आम आदमी के लिये अहम है। उन्होंने गरीबी का समय देखा है। शिक्षा समाज की रीढ़ है। हमने लोगों की जरूरतें पूरी करने कोशिश की है तथा हमारी सरकार बनने पर स्कूलों कालेजों और विश्वविद्यालयों में छात्रों को मुफ्त शिक्षा, एससी स्कालरशिप ,बीसी स्कालरशिप और सामान्य श्रेणी से जुड़े बच्चों के लिये ईडब्ल्यूएस स्कालरशिप दी

चन्नी ने कहा कि सरकार स्व रोजगार स्थापित करने के लिये ब्याजमुक्त कर्ज देगी। पहले साल में एक लाख नौकरियां दी जायेंगी। लोगों को मुफ्त सेहत सुविधा मुहैया करायी जायेगी।


epmty
epmty
Top